औरैया, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जनपद के थाना अछल्दा क्षेत्र के निचली गंग नहर रोड घसारा पुल के पास शनिवार रात चेकिंग दौरान पुलिस मुठभेड़ में अंतर्राज्यीय इनामी हिस्ट्रीशीटर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया। एसओजी और थाना पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में 25 हजार का इनामी हिस्ट्रीशीटर पैर में गोली लगने से घायल हो गया है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस ने लूट के मामले में वांछित चल रहे जनपद मैनपुरी थाना कुर्रा गांव नगला पंछी निवासी सर्वेन्द्र कुमार यादव को पुलिस ने चेकिंग के दौरान बीती रात गंग नहर रोड पर स्थित घसारा पुल के पास मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया।
पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर ने रविवार को बताया कि त्यौहार के दृष्टिगत रात में संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान एक बाइक सवारों को रोका गया। पुलिस टीम को देख बाइक सवार ने कई राउंड फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने बचाव में फायर की। इस दौरान बदमाश सर्वेन्द्र पैर में गोली लगने पर घायल होकर गिर पड़ा। इस बीच उसका साथी भाग निकला। पकड़ा गया बदमाश शातिर लुटेरा है और उस पर 25 हजार का इनाम घोषित है।
एसपी ने बताया कि पकड़े गए बदमाश पर कई राज्यों समेत उप्र के कई जनपदों में 52 मुकदमा दर्ज हैं। उसकी हिस्ट्रीशीट खुली है। उसके साथी की तलाश के लिए पुलिस टीम लगी हुई हैं। इस मुठभेड़ की कार्रवाई में अपर पुलिस अधीक्षक आलोक मिश्रा, सीओ भरत पासवान, थाना प्रभारी निरीक्षक बृजेन्द्र सिंह सोलंकी, एसओजी सर्विलांस प्रभारी राजीव कुमार आदि फोर्स मौजूद रहा।
—————
(Udaipur Kiran) कुमार