Assam

दिल्ली में ‘आप’ के दोहरे चरित्र के खिलाफ ऐतिहासिक जनादेश

पार्टी की दिल्ली विधानसभा जीत पर असम प्रदेश भाजपा मुख्यालय में हर्ष-उल्लास मनाते पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता।

गुवाहाटी, 08 फरवरी (Udaipur Kiran) । असम प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और सांसद दिलीप सैकिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति विश्वास जताते हुए दिल्ली के मतदाताओं ने जो जनादेश दिया है, उसके लिए मैं वोटरों को हार्दिक अभिनंदन और कृतज्ञता ज्ञापित करता हूं। साथ ही भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को भी धन्यवाद देता हूं।

दिल्ली में पार्टी की अभूतपूर्व जीत के बाद दिए गए एक बयान में उन्होंने कहा कि इस चुनाव में दिल्ली की जनता ने आम आदमी पार्टी के दोहरे चरित्र को पूरी तरह अस्वीकार कर दिया। उन्होंने कहा कि हमेशा भ्रष्टाचार विरोधी होने का दावा करने वाली केजरीवाल सरकार के कई मंत्री भ्रष्टाचार में लिप्त होकर जेल गए, जिससे ‘आप’ का असली चेहरा बेनकाब हो गया।

सैकिया ने कहा कि दिल्ली के मतदाताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश की प्रगति पर विश्वास जताया और यह समय की आवश्यकता थी। उन्होंने कहा कि दिल्ली के विकास के लिए भाजपा के अलावा कोई विकल्प नहीं था, जिसे जनता ने भली-भांति समझ लिया। कांग्रेस पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस कभी भी भाजपा का विकल्प नहीं हो सकती और दिल्ली के मतदाताओं ने इसे एक बार फिर साबित कर दिया।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top