HEADLINES

‘इमर्जेंसी’ फिल्म में आपातकाल  की ऐतिहासिक झलक : देवेन्द्र फडणवीस

'इमर्जेंसी' फिल्म पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस

मुंबई, 16 जनवरी (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को कहा कि ‘इमर्जेंसी’ फिल्म के माध्यम से आपातकाल के दौर की ऐतिहासिक झलक पेश की गई है। उस समय की घटनाओं को सही ढंग से दर्शाया गया है।

‘इमर्जेंसी’ फिल्म का विशेष शो बीकेसी स्थित पीवीआर में आयोजित किया गया था। इस अवसर पर फिल्म की नायिका कंगना रनौत, कौशल्य विकास मंत्री मंगलप्रभात लोढ़ा, विधायक प्रवीण दरेकर, विधायक प्रसाद लाड, फिल्म की पूरी टीम और दर्शक उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि आपातकाल के दौरान भारत रत्न संविधान निर्माता डॉ. बाबासाहब आंबेडकर किनारे कर दिया गया था। उन्होंने यह भी कहा कि यह घटना देश के प्रत्येक नागरिक को जाननी चाहिए। आपातकाल के इस कालखंड में नागरिकों के अधिकारों को छीन लिया गया था। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र पर आई इस संकट के बारे में देश के नागरिकों को जानकारी होना जरूरी है। मुख्यमंत्री फडणवीस ने कंगना रनौत की तारीफ करते हुए कहा कि अभिनेत्री ने दिवंगत इंदिरा गांधी की भूमिका को अत्यंत प्रभावशाली तरीके से निभाया है।

—————

(Udaipur Kiran) यादव

Most Popular

To Top