
वल्र्ड मास्टर आईटीएफ का खिताब जीता हिसार, 26 फरवरी (Udaipur Kiran) । हैदराबाद में हुई वल्र्ड मास्टर आईटीएफ सीनियर रैंकिग टेनिस टूर्नामेंट का खिताब हिसार के सीनियर टेनिस खिलाड़ी योगेश कोहली ने अपने नाम कर लिया है। योगेश कोहली का यह वर्ष 2025 का पांचवां अंतरराष्ट्रीय खिताब है। इससे पहले योगेश कोहली की सर्वश्रेष्ठ विश्व रैंकिंग 141 थी। यह खिताब जीतने के बाद उनकी वल्र्ड रैंकिंग दुनिया में 100 के करीब हो जाएगी। योगेश कोहली की इस उपलब्धि पर टेनिस एसोसिएशन हिसार का हिस्सा होने के नाते अध्यक्ष सतिंदर सिंह और अन्य सभी सदस्यों और निदेशक खेल जीजेयू डॉ. लूथरा ने उन्हें बधाई दी और उन्हें भविष्य में और अच्छा करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि योगेश कोहली अन्य टेनिस खिलाडिय़ों के लिए एक प्रेरणा हैं।योगेश कोहली ने बुधवार को बताया कि वे जीजेयू हिसार के टेनिस कोर्ट में अभ्यास करते हैं और वहां पर टेनिस खिलाडिय़ों को अभ्यास व प्रशिक्षण भी प्रदान करते हैं। उनका अगला लक्ष्य विश्व चैंपियनशिव के लिए क्वालिफाई करना है। योगेश कोहली भारत के सीनियर टेनिस खिलाड़ी हैं तथा इंटरनेशनल टेनिस रैंकिंग में पूरे विश्व में उनका बेस्ट रेंक 141 वां व भारत में दूसरा रहा है जो कि इस जीत के बाद बदल जाएगा।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
