अजमेर मेें आयोजित आईटीएफ वल्र्ड मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट में जीत हासिल की दोनों स्पर्धाओं में विजयी रहकर अनोखी उपलब्धि हासिल करने वाले खिलाड़ी बने योगेश कोहलीहिसार, 6 जनवरी (Udaipur Kiran) । हिसार के सीनियर टेनिस प्लेयर योगश कोहली ने अजमेर में आयोजित आईटीएफ वर्ल्ड मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट-2025 में सिंगल और डबल्स दोनों ही प्रतियोगिता में विजेता रहकर अनोखी उपलब्धि हासिल की है। योगेश कोहली ने अपने टेनिस खेल के सफर के दौरान यह पहली उपलब्धि हासिल की है, जब उन्होंने दोनों टूर्नामेंट में विजेता ट्राफी पर कब्जा किया। राजस्थान के ऐतिहासिक शहर अजमेर में आयोजित इस प्रतियोगिता में विभिन्न देशों के अनेक सीनियर एवं प्रतिभावान खिलाडिय़ों ने भाग लिया जिन्हें योगेश कोहली ने मात दी। योगेश कोहली इससे पूर्व भी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में बेहतरीन प्रदर्शन कर चुके हैं। योगेश कोहली ने सोमवार को बताया कि टेनिस उनका जुनून है और वे इस खेल में भारत का नाम पूरे विश्व में रोशन करना चाहते हैं। योगेश कोहली की उपलब्धियों में रनर-अप ऑल इंडिया 2016, विजेता अखिल भारतीय 2017, राष्ट्रीय विजेता 2018, विजेता शंघाई इंटरनेशनल 2018, विजेता उत्तर भारत 2019, विजेता काठमांडू इंटरनेशनल 2019, डबल्स, उपविजेता काठमांडू अंतर्राष्ट्रीय 2019, एकल, उपविजेता इम्फाल अंतर्राष्ट्रीय 2019, एकल, उपविजेता इंफाल अंतरराष्ट्रीय 2019, युगल, उपविजेता भिलाई आईटीएफ 2019, डबल्स, विजेता करनाल आईटीएफ 2021, डबल्स, उपविजेता गुवाहाटी आईटीएफ 2021, युगल, उपविजेता चंडीगढ़ आईटीएफ 2022, एकल, उपविजेता जालंधर आईटीएफ 2022, एकल, विजेता सोलन आईटीएफ 2024, युगल शामिल हैं। उनकी सर्वश्रेष्ठ इंटरनेशनल टेनिस रैंकिग पूरे विश्व में 141 व भारत में 2 रही है।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर