Haryana

हिसार के सुनील सर्वा बेस्ट एजुकेशन अवार्ड से सम्मानित

कार्यक्रम में उपस्थित कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा व अन्य अतिथि।

हिसार, 24 फरवरी (Udaipur Kiran) । केबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने गांव चिड़ोद स्थित

कंप्यूटर संस्थान के संयोजक सुनील सर्वा को वर्ष 2024-25 के लिए बेस्ट एजुकेशन अवार्ड

से सम्मानित किया। हिसार में आयोजित समारोह में सुनील सर्वा को यह अवॉर्ड उनके शिक्षा

के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया गया। सुनील सर्वा ने अपने संस्थान के माध्यम

से कई छात्रों को सफलता की ओर प्रेरित किया है और उनकी शिक्षा मे महत्वपूर्ण भूमिका

निभाई।

समारोह को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने सोमवार को कहा कि यह अवार्ड सुनील

सर्वा की मेहनत और समर्पण का प्रमाण है। उनके कार्यों के लिए सम्मानित करना गौरव की

बात है। इस अवसर पर रणबीर सिंह गंगवा ने कहा कि वर्तमान का युग डिजीटल युग है। कंप्यूटर

शिक्षा में महारत हासिल करके हर बच्चा सफलता की ओर कदम बढ़े तथा देश को उन्नति के रास्ते

पर अग्रसर करे। समारोह में सुनील सर्वा ने बताया कि संस्थान में कंप्यूटर से संबंधित

सभी कोर्स कि आसान भाषा और योग्य अध्यापकों द्वारा शिक्षा प्रदान की जाती है और संस्थान

पिछले कई वर्षों से कंप्यूटर शिक्षा के क्षेत्र में कई अवार्ड से सम्मानित हो चुका

है। इस अवसर पर पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, चेयरमैन सुरेश जांगड़ा

जिला पार्षद प्रत्याशी नरेश चिड़ोद राजेंद्र सर्वा आदि उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top