डोभी गांव निवासी सचिन का गणित लैक्चरर के पद पर चयन
हिसार, 5 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिले के आदमपुर क्षेत्र के गांव डोभी निवासी सचिन
का एचपीएससी के माध्यम से गणित लैक्चरर के पद पर चयन हुआ है। खास बात यह है कि सचिन
की एक साल में यह चौथी नौकरी है। सचिन ने लगातार 5 से 6 घंटे पढ़ाई करके यह मुकाम
हासिल किया है।
डोभी गांव निवासी सचिन के पिता राजेंद्र ने रविवार को बताया कि उनका बेटा शुरू
से ही पढ़ाई में होशियार रहा है। मेहनत मजदूरी करके बेटे को पढ़ाया लिखाया है। जब भी
बेटे को देखता तो पढ़ाई करता मिलता। बेटे द्वारा की गई मेहनत से नौकरी मिली है और मेहनत
कभी बेकार नहीं जाती।
सचिन ने बताया कि मार्च 2024 में सीपीएलओ यानि क्रीड विभाग के ग्राम पंचायत
लोकल ऑपरेटर के पद पर चयन हुआ। मार्च 2024 में हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत पीजीटी
गणित, अक्टूबर 2024 में हरियाणा पुलिस में उसे नौकरी मिली। अब जनवरी 2025 में हरियाणा
लोकसेवा आयोग में पीजीटी गणित के विषय में चयन हुआ है।
सचिन ने बताया कि अभी सफर समाप्त नहीं हुआ है। जिंदगी भर अगले कदम के लिए प्रयास
करता रहूंगा। अभी मेरा सपना कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर बनना है। मेहनत जारी रखूंगा
और विश्वास है कि सफलता अवश्य मिलेगी। सचिन का कहना है कि उसने हर रोज 5 से 6 घंटे पढ़ाई की और मोबाइल का सदुपयोग
किया। माता पिता और गुरुजनो से मोटिवेशन मिलता रहा। पढ़ाई के अलावा सचिन वॉलीवाल खेलने
का भी शौकीन है।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर