Haryana

हिसार के नवनिर्वाचित मेयर प्रवीण पोपली ने ली शपथ

शपथ ग्रहण करते हिसार के मेयर प्रवीण पोपली।

मेयर के साथ सभी पार्षदों ने भी ली शपथ हिसार, 25 मार्च (Udaipur Kiran) । हिसार के नवनिर्वाचित मेयर प्रवीण पोपली व अन्य पार्षदों ने मंगलवार काे शपथ ग्रहण कर ली है। पंचकुला के इंद्रधनुष ओडिटोरियम में आयोजित राज्यस्तरीय शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल की मौजूदगी में सभी नव निर्वाचित मेयर, चेयरमैन व पार्षदों को मण्डल अध्यक्षों द्वारा पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। शपथ ग्रहण के बाद मेयर प्रवीण पोपली ने कहा कि हिसार वासियों ने जो उन्हें जो आशीर्वाद दिया हैं, उसके लिए वे सदा उनके आभारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि सभी पार्षदों के साथ मिलकर हिसार को आदर्श शहर बनाएंगे। मेयर प्रवीण पोपली बुधवार को सुबह 11 बजे नगर निगम स्थित कार्यालय में पदभार ग्रहण करेंगे। इसके पश्चात मेयर प्रवीण पोपली मीडिया के साथ बातचीत भी करेंगे। इस अवसर जिला नगर आयुक्त एवं निगमायुक्त नीरज, अतिरिक्त निगमायुक्त डॉ. प्रदीप हुड्डा, उप-निगमायुक्त वीरेन्द्र सहारण, सचिव संजय शर्मा और पार्षद सरोज जैन, पार्षद मोहित सिंगल, पार्षद ज्योति शर्मा, पार्षद हरि सिंह सैनी, पार्षद भीम महाजन, पार्षद उषा, पार्षद मनोहर लाल, पार्षद रवि सैनी, पार्षद शीला देवी, पार्षद साक्षी, पार्षद नरेश ग्रेवाल, पार्षद जगमोहन मित्तल, पार्षद संजय डालमिया, पार्षद सुमन यादव, पार्षद राजेन्द्र बिडलान, पार्षद राजेश अरोड़ा, पार्षद गुलाब सिंह, पार्षद सत्यवान पान्नू, पार्षद नवीन भट्टी व पूर्व पार्षद प्रीतम सैनी, पूर्व पार्षद अनिल जैन, पूर्व पार्षद जय प्रकाश मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top