Haryana

हिसार की बेटी मीनू का महिला खो खो वर्ल्ड कप 2025 में जलवा

टीम को निर्देश देते कोच।

भारत ने दक्षिण कोरिया को 157 पॉइंट से हरायाहिसार, 15 जनवरी (Udaipur Kiran) । दिल्ली में चल रहे खो खो विश्व कप 2025 में भारत की महिला टीम में हरियाणा की एकमात्र खिलाड़ी जिले के गांव बिठमड़ा की बेटी मीनू धत्तरवाल ने पहले मैच में अपना जलवा दिखा दिया। उसने अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को विजय दिलाने में अहम भूमिका निभाई। भारत की जीत से मीनू धत्तरवाल के गांव बिठमड़ा में खुशी का माहौल बना हुआ है। लोग एक दूसरे को तथा मीनू धत्तरवाल को फ़ोन पर बधाई दे रहे हैं।मीनू धत्तरवाल ने बुधवार को बताया कि महिला खो खो वर्ल्ड कप 2025 में 4 ग्रुपों में मैच चल रहे हैं। जिसमें भारत ए ग्रुप में शामिल है। ग्रुप ए में भारत, दक्षिण कोरिया, ईरान व मलेशिया शामिल है। खो खो मैच ग्रुप स्टेज से शुरू हुए हैं और 13 जनवरी से खो खो वर्ल्ड कप 2025 शुरू हुआ है। भारत का पहला मैच 14 जनवरी रात को दक्षिण कोरिया के साथ हुआ। जिसमें दक्षिण कोरिया ने 18 पॉइंट बनाये जबकि भारत ने 175 का बड़ा स्कोर बना दिया। भारत 157 पॉइंट के साथ विजयी हो गया। मीनू धत्तरवाल ने बताया कि 17 जनवरी को क्वार्टर फाइनल मैच होगा, 18 को सेमीफाइनल मैच तथा 19 जनवरी को फाइनल मैच होगा।एसोसिएशन के मुख्य सचिव एमएस त्यागी, भारतीय कोच मुन्नी जून, जिला सेक्रेटरी मोनू दलाल व डीसीएम स्कूल सीनियर कोच राजेश दलाल ने मीनू धत्तरवाल द्वारा मैच में किये गए शानदार प्रदर्शन की सराहना की और पूरी टीम को बधाई दी। डीसीएम स्कूल के चेयरमैन संजय डीसीएम ने मीनू की कड़ी मेहनत और उसके परिवार के सहयोग की सराहना की। सरपंच कुलदीप धत्तरवाल, संजय डीसीएम, मंजू सेहरा, गुरमेल सिंह, किरण, बीरा राम ने कहा कि मीनू के अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए हमें आशा ही नहीं विश्वास है कि यह वर्ल्ड कप भारत की टीम जीतेगी। ग्रामीणों ने कहा कि भारत के वर्ल्ड कप जीतने पर हरियाणा सरकार द्वारा भी मीनू धत्तरवाल को बड़ा सम्मान दिया जा सकता है।मीनू धत्तरवाल ने कहा कि वह कड़ी मेहनत कर रही है और अब उनका सपना भारत को वर्ल्ड कप दिलाना है। उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन के लिए कोच राजेश दलाल, जिला सचिव मोनू दलाल व संजय डीसीएम का धन्यवाद किया। जिन्होंने उन्हें हमेशा आगे बढ़ने का हौंसला दिया तथा प्रेरित किया।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top