Haryana

हिसार की चेशना ने इंटर स्कूल स्केटिंग प्रतियोगिता में जीता गोल्ड मेडल

होली चाइल्ड स्कूल में आयोजित इंटर स्कूल प्रतियोगिता में छात्रा चेशना को गोल्ड मेडल प्रदान करते हुए अतिथिगण।

हिसार, 27 नवंबर (Udaipur Kiran) । होली चाइल्ड सीनियर सैकेंडरी स्कूल में इंटर स्कूल स्केटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न स्कूलों के अनेक छात्रों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता का आयोजन सेल्फ डिफेंस सोसायटी के अध्यक्ष रोहतास कुमार की देखरेख में करवाया गया।प्रतियोगिता की मुख्य अतिथि पिंकी वर्मा ने चेशना को पुरस्कृत किया। उन्होंने बुधवार को कहा कि बच्चों को उनकी रुचि के अनुसार खेलों में अवश्य भाग दिलाना चाहिए। बच्चों के लिए ऐसे खेल बेहद जरूरी हैं जो उनके मानसिक, शारीरिक व बौद्धिक विकास में समान रूप से सहायक हों। इस प्रतियोगिता में पैलेडियम स्कूल की छात्रा चेशना ने गोल्ड मेडल हासिल किया। चेशना के माता-पिता ने अपनी पुत्री की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि चेशना ने मात्र 5.5 साल की उम्र में यह उपलब्धि हासिल कर उनका व स्कूल का नाम रोशन किया है। चेशना के पिता डॉ. चेतन व माता डॉ. नेहा ने बताया कि कहा कि उन्हें पूरी आशा है कि भविष्य में चेशना एक अच्छी रोलर स्केटर बनेगी। रोलर स्केटिंग बहुत शानदार खेल है जिससे बच्चे का बौद्धिक, शारीरिक तथा निर्णय लेने की क्षमता आदि को बढ़ावा मिलता है। कोच रोहतास कुमार ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेल बच्चों के लिए बेहद जरूरी है जो उनके सर्वांगिण विकास में अपना योगदान देते हैं। इसलिए बच्चों को खेलों में भी खुलकर भागीदारी लेनी चाहिए। खेल भी आज के दौर में करियर का एक अच्छा माध्यम हैं।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top