Haryana

हिसार:पुलिस अधीक्षक ने एसआई को इंस्पेक्टर पदोन्नत होने पर  लगाया स्टार

रमेश कुमार के कंधे पर स्टार लगाते पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन।

हिसार, 17 फरवरी (Udaipur Kiran) । पुलिस अधीक्षक शशांक

कुमार सावन ने जिला पुलिस में कार्यरत एसआई रमेश कुमार को इंस्पेक्टर पदोन्नत कर कंधे

पर स्टार लगा सम्मानित किया। एसपी ने पदोन्नति पर उन्हें बधाई दी। जिला पुलिस में तैनात उप निरीक्षक रमेश कुमार

को इंस्पेक्टर के पद पर पदोन्नति पाने पर पुलिस कप्तान ने कंधे पर स्टार लगाकर हार्दिक

बंधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि पदोन्नति उपरांत आपको और अधिक

जिम्मेदारी से काम करने की आवश्यकता है। इससे समाज में पुलिस विभाग कि छवि और अधिक बेहतर

हो अपनी नियुक्ती के दौरान आम जनता से बेहतर तालमेल करके पुलिस व जनता में सामंजस्य

स्थापित करना होगा।

पुलिस प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि इंस्पेक्टर

रमेश कुमार एक दिसम्बर 1988 को पुलिस विभाग में सिपाही पद पर भर्ती हुए और पुलिस विभाग

में अपने कार्य के प्रति समर्पित रहते हुए पदोन्नति पाकर इंस्पेक्टर के पद तक पहुंचे

है। इंस्पेक्टर रमेश कुमार थाना प्रबंधक आजाद नगर, आदमपुर, अर्बन एस्टेट और सिविल लाइन

में तैनात रहे हैं। अभी वे जिला पुलिस लाइन हिसार में तैनात है।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top