ग्रामीण भ्रमण कार्यक्रम के तहत एएसपी ने की बधावड में ग्रामीणों से मुलाकातहिसार, 1 जनवरी (Udaipur Kiran) । सहायक पुलिस अधीक्षक डॉ. राजेश कुमार मोहन ने ग्रामीण युवाओं को खेलों के प्रति जागरूक करते हुए कहा है कि युवाओं को खेल माध्यम से नशे से दूर रखा जा सकता है। नशा बुराइयों की जड़ है और नशे की लत में पड़े व्यक्ति के लिए एक समय ऐसा भी आ जाता है कि नशा न मिलने पर वह अपराधों में लिप्त हो जाता है जिससे समाज के साथ उसके परिवार की प्रतिष्ठा भी धूमिल होती है। सहायक पुलिस अधीक्षक डॉ. राजेश कुमार मोहन बुधवार को ग्रामीण भ्रमण कार्यक्रम के तहत बधावड़ गांव का दौरा करके ग्रामीणों से मुलाकात कर रहे थे। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे नशे से दूर रह कर खेलों की तरफ ध्यान दें तथा स्वस्थ समाज के साथ-साथ राष्ट्र निर्माण में भी अपना योगदान दें। एएसपी ने ग्रामीणों से अनुरोध किया कि वो अपराध से दूर रहें, आपसी गुटबाजी से बचें। अगर गांव में कोई अनजान या अपराधिक किस्म का व्यक्ति हो और यदि कोई व्यक्ति नशे का कारोबार करता हो तो उसके बारे में तुरंत पुलिस को सूचित करें व आपसी भाईचारा बनाकर रखें। कार्यक्रम में मौजूद ग्रामीणों ने सहायक पुलिस अधीक्षक को हर संभव मदद का आश्वाशन दिया। गांव के ग्राम सचिवालय में मौजिज लोगों से मुलाकात के दौरान गांव के नागरिकों की सुरक्षा व पुलिस से संबंधित समस्याओं के बारे में पूछा व उसके तवरित समाधान का आश्वासन दिया।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर