हकृवि में कृषि विस्तार में नई दक्षता, करियर के अवसर और अनुसंधान विषय पर पांच दिवसीय कार्यक्रम आरंभहिसार, 3 दिसंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज ने कहा है कि कृषि में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। युवाओं को आधुनिक तरीकों के साथ कृषि के विस्तार से जुडऩा होगा। सूचना प्रौद्योगिकी तकनीकों जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस(एआई) को इस्तेमाल करके विस्तार शिक्षा को बढ़ावा देना होगा जो वर्तमान समय की मांग है।कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज मंगलवार को एचएयू के कृषि महाविद्यालय में राष्ट्रीय युवा पेशेवर विकास कार्यक्रम-कृषि विस्तार में नई दक्षता, करियर के अवसर और अनुसंधान विषय पर शुरू हुए पांच दिवसीय कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर संबोधन दे रहे थे। कार्यक्रम में राजस्थान, पंजाब, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश पूसा संस्था दिल्ली सहित विभिन्न प्रदेशों के 65 शोधार्थी भाग ले रहे हैं। कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज ने कहा कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम कृषि विस्तार के क्षेत्र में नवाचार कौशल विकास और अनुसंधान उत्कृष्ट को बढ़ावा देने के लिए सामूहिक प्रतिबद्धता का प्रमाण है। विश्व में हो रहे तकनीकी विकास,अनुसंधान और सूचना प्रौद्योगिकी के प्रचार-प्रसार के कारण कृषि विस्तार की भूमिका पहले से कहीं अधिक महत्वपूर्ण हो गई है जो अनुसंधान संस्थानों और कृषक समुदाय के बीच सेतु का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि आज हमें कृषि विस्तार और कृषि क्षेत्र में नवीनतम तकनीक के प्रचार- प्रसार करने में कृषक उत्पादक समूह (एफपीओ) के सहयोग की भी आवश्यकता है। युवा पेशेवरों, शिक्षाविदों और नीति निर्माताओं को एक मंच पर लाकर उन्हें सीखने और नवाचार के लिए प्रेरित करना होगा। प्रतिभागियों को कृषि विस्तार के पथ प्रदर्शक बताते हुए उन्होंने कहा कि कृषि परिदृश्य में एक ठोस बदलाव लाने के लिए और अधिक बेहतर ढंग से कार्य करने की आवश्यकता है ताकि इस क्षेत्र को लाभकारी एवं आत्मनिर्भर बनाया जा सके।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एवं राष्ट्रीय कृषि विस्तार प्रबंधन संस्थान हैदराबाद के संस्थान निदेशक एवं विशिष्ट अतिथि डॉ. श्रवणन राज ने कहा कि कृषि के क्षेत्र में युवाओं को आगे लाने के लिए प्रेरित एवं प्रशिक्षित करने की आवश्यकता है। कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ एसके पाहुजा ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी का स्वागत किया। कृषि विस्तार शिक्षा के विभागाध्यक्ष डॉ. अशोक कुमार गोदारा ने सभी का धन्यवाद किया जबकि डॉ. अनुपम आनन्द ने मंच संचालन किया।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर