Haryana

हिसार : रक्तदान के प्रति युवाओं का संवेदनशील होना उनकी समाज के प्रति जिम्मेदारी: नरसीराम बिश्नोई

रक्तदान शिविर के दौरान रक्तदाताओं को बैज लगाते कुलपति प्रो. नरसीराम बिश्नोई।

यूथ रेडक्रॉस इकाई ने आयोजित किया रक्तदान शिविर, 92 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

हिसार, 12 नवंबर (Udaipur Kiran) । रक्तदान न केवल समाज के लिए बल्कि रक्तदाता के स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक है। रक्तदान ही महादान है और रक्तदान के प्रति युवाओं का संवेदनशील होना उनकी समाज के प्रति जिम्मेदारी को दर्शाता है। यह बात गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने मंगलवार को विश्वविद्यालय की यूथ रेडक्रॉस इकाई की ओर से आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं व उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कही।

रक्तदान शिविर का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने किया। शिविर में कुल 92 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। रक्तदाताओं 24 लड़कियां भी शामिल रही। कुलपति प्रो. बिश्नोई ने कहा कि विज्ञान के अनुसंधान अभी तक रक्त का कोई भी विकल्प नहीं खोज पाए हैं। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉक्टर विनोद छोकर ने कहा कि विश्वविद्यालय की रेड क्रॉस इकाई निरंतर गतिविधियां कर रही है। उन्होंने स्वयंसेवकों और रक्तदान वीरों का उत्साहवर्धन किया।

यूथ रेडक्रॉस के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. महावीर प्रसाद ने बताया कि विश्वविद्यालय के शिक्षण खंड 7 में आयोजित रक्तदान शिविर में युवाओं ने रंगोली बनाकर तथा पेंटिंग कंप्टीशन के माध्यम से रक्तदान के लिए युवाओं को जागरुक किया। सभी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। महिला रक्तदाता भाव्या तथा अंजना शर्मा ने रक्तदान करके शुरुआत की।

रक्तदान शिविर में सिविल हॉस्पिटल हिसार की डॉ. नेहा कठपाल के नेतृत्व में मुकेश लैब टेक्नीशियन तथा उनकी टीम की उपस्थिति में रक्तदान करवाया। जिला रेड क्रॉस शाखा की ओर से भी टीम उपस्थित रही। विश्वविद्यालय के हेल्थ सेंटर से भी फर्स्ट ऐड टीम भी उपस्थित रही।

युवा रेडक्रॉस स्वयंसेवक आदित्य, प्रियांशु, अंजलि, प्रीति एवं सभी स्वयंसेवकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अवसर पर कुलपति के तकनीकी सलाहकार प्रो. संदीप राणा, डॉ. संजय परमार, डॉ. राकेश कुमार बहमनी, डॉ. आशा गुप्ता, प्रो. दलबीर, प्रो. संदीप आर्य, डॉ. सोमदत्त, डॉ. अंजू गुप्ता, प्रो. देवेंद्र कुमार तथा यूथ रेडक्रॉस फील्ड कोऑर्डिनेटर सुरेंद्र श्योराण उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top