पुलिस ने युवक से 13 किलो से
अधिक डोडा पोस्त बरामद किया
हिसार, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । एंटी
नारकोटिक्स सेल की पुलिस टीम में उकलाना में एक युवक को डोडा पोस्त के साथ पकड़ा है।
वह दिल्ली से यहां नशे का सामान बेचने के लिए आया था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर 13
किलो डोडा पोस्त व उसकी बाइक को कब्जे में ले लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार हिसार
की एंटी नारकोटिक्स सेल की पुलिस टीम नशीला पदार्थ सप्लाई करने वालों की तलाश में उकलाना
बस अड्डा पर मौजूद थी। पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि दिल्ली निवासी अमित कुमार
जो वर्तमान में उकलाना के वार्ड नंबर 12 गुरु रविदास मंदिर वाली गली, मदनपुरा रोड पर
रहता है, वह डोडा पोस्त की तस्करी करता है और आज भी डोडा पोस्त बेचने के लिए लेकर आ
रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नाकाबंदी कर ली। पुलिस प्रवक्ता ने
शनिवार को बताया कि उसी समय एक मोटरसाइकिल पर एक युवक आता दिखाई दिया। मोटरसाइकिल पर
दो कट्टे भी बांधे हुए थे। पुलिस ने शक के आधार पर मोटरसाइकिल को रुकवा लिया और पूछताछ
की तो उसने अपना नाम अमित कुमार बताया। पुलिस टीम ने जब आरोपी द्वारा मोटरसाइकिल पर
रखे दोनों प्लास्टिक के बैग की तलाशी ली तो उनमें कुल 13 किलो 600 ग्राम डोडा पोस्त
मिला। इस पर पुलिस टीम ने आरोपी अमित को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से बरामद हुए
डोडा पोस्त व मोटरसाइकिल को अपने कब्जे में ले लिया। उस पर उकलाना थाना में मादक द्रव्य
अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर