Haryana

हिसार : बीड़ी नहीं देने पर की थी युवक की हत्या, तीन गिरफ्तार

हत्या मामले में पकड़े गए तीनों आरोपित।

ईंट से चोटें मार हत्या करने के मामले में तीन गिरफ्तारहिसार, 11 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सीआईए टीम ने विनोद नगर निवासी सुरेंद्र की ईंट से चोटें मारकर हत्या करने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें कैची चौक निवासी सूरज उर्फ धोलू, धक्का बस्ती निवासी मोहित और अजय उर्फ कालू शामिल है। जांच अधिकारी उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह ने बताया कि मंगलवार को सुबह पुलिस को सेक्टर 1-4 के पास झाड़ियों में अज्ञात शव मिला था। मृतक की पहचान विनोद नगर निवासी सुरेंद्र के रूप में हुई। मृतक के पिता रामनिवास ने पुलिस को अज्ञात लोगों द्वारा सुरेंद्र की हत्या किए जाने के बारे शिकायत दी। उसने बताया कि उसका बेटा रायपुर रोड पर नाई की दुकान में काम करता था। गत 9 दिसंबर की दोपहर वह घर से खाना खाकर दुकान पर गया था और शाम को वापस नहीं आया। अगले दिन 10 दिसंबर की सुबह उसे जवाहर नगर निवासी बलजीत ने सुरेंद्र की हत्या बारे बताया। पुलिस ने उसके पिता की शिकायत में केस दर्ज करके छानबीन करते हुए उक्त तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जांच अधिकारी उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह के अनुसार पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में सामने आया कि उपरोक्त आरोपियों सूरज उर्फ धोलू, मोहित और अजय उर्फ कालू ने सुरेंद्र की ईंटों से चोटें मारकर हत्या की थी। आरोपी सूरज ने शराब के नशे में न्यू जवाहर नगर के नजदीक सुरेंद्र से बीड़ी मांगी और न देने पर तीनों ने मिलकर सुरेंद्र को ईंटों से चोटें मार हत्या कर दी।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top