Haryana

हिसार : घर का सामान छत पर चढ़ा रहे युवक की छत से गिरने पर मौत

नागरिक अस्पताल में मौजूद मृतक के परिजन।

दो बच्चों का पिता था अमित, शव का करवाया पोस्टमार्टम

हिसार, 21 दिसंबर (Udaipur Kiran) । हांसी के लाल सड़क स्थित मकान की प्रथम मंजिल पर बने कमरे में घरेलू सामान चढ़ा रहा एक युवक छत पर लगे जाल के अंदर से नीचे गिर गया। छत से गिरने पर वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे गंभीर हालत में निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान लाल सड़क निवासी अमित के रूप में हुई है। अमित दो बच्चों का पिता था और फोटोग्राफर का काम करता था। सूचना मिलने पर हांसी शहर थाना पुलिस ने निजी अस्पताल पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया। नागरिक अस्पताल में मौजूद मृतक अमित के पिता अशोक कुमार ने बताया कि शुक्रवार देर शाम को उसका बड़ा बेटा अमित नीचे रखे घरेलू सामान को छत के उपर बने कमरे में रख रहा था। उसके मकान की छत के बीच में बना जाल खुला हुआ था और सामान छत पर चढ़ाते समय अमित का संतुलन बिगड़ गया और वह जाल के अंदर से सिर के बल नीचे आ गिरा जिससे उसके सिर व मुंह पर गंभीर चोटें आई। उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल अमित को तुरंत शहर के निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां पर उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मृतक के पिता अशोक कुमार ने बताया कि अमित विवाहित था और उसके दो बच्चे हैं।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top