
ढाणी खान बहादुर की चौपाल में प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में ग्रामीणों से बोलीं
प्राचार्या
स्कूल स्टाफ ने स्कूल की उपलब्धियां व वहां मिलने वाली सुविधाएं ग्रामीणों
से सांझा की
हिसार, 23 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जिले के गांव ढाणी खान बहादुर की चौपाल में प्रवेश
उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की प्राचार्या
डॉ. संगीता सैनी एवं अन्य स्टाफ सदस्यों ने शामिल होकर ग्रामीणों से सीधा संवाद किया।
प्राचार्या डॉ. संगीता सैनी के नेतृत्व में ग्रामवासियों और ग्राम पंचायत के
साथ सीधा संवाद करते हुए स्टाफ सदस्यों द्वारा विद्यालय के 2024-25 की उपलब्धियां सांझा
की गई। साथ ही विद्यालय में छात्र संख्या बढ़ाने के लिए विद्यालय में मिलने वाले सुविधाएं
जैसे एमडीएम, एनएमएमएस, बुनियाद, सुपर हंड्रेड इत्यादि की जानकारी दी। विद्यालय में
बनी हुई लैंग्वेज लैब, केमिस्ट्री, फिजिक्स, बायोलॉजी लैब, लाइब्रेरी जैसी सुविधाओं
के बारे में जानकारी दी गई और गांव वालों से सहयोग की अपील की गई। प्राचार्या डॉ. संगीता
सैनी ने अपने स्किल्ड स्टाफ का परिचय देते हुए विद्यालय द्वारा ब्लॉक एवं जिला स्तर
पर जीते गए पुरस्कार की जानकारी दी। साथ ही 2023-24 में मेरिट में आने वाले विद्यार्थियों
में विद्यालय का परीक्षा परिणाम भी साझा किया।
उन्होंने बताया कि हमारा विद्यालय उन्नत
व संस्कारित उत्कृष्ट शिक्षा का केंद्र है, जहां पर शिक्षक व विद्यालय परिवार विद्यार्थियों
की उच्च व उन्नत शिक्षा के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि आप हमें अपना
बच्चा दें हम आपको संस्कारवान, शिक्षित, चरित्रवान एवं सर्वगुण संपन्न युवा बनाकर आपको
वापस करेंगे जो हमारे विद्यालय का और आपके गांव का नाम रोशन करेगा और समाज को एक नई
दिशा देने में अपना सहयोग देगा।
प्रवेश उत्सव के तहत चौपाल कार्यक्रम में सरपंच विजय कुमार, एसएमसी सदस्य,
आंगनवाड़ी वर्कर, एएनएम व ग्रामवासियों से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की प्राचार्या
डॉ. संगीता सैनी व स्टॉफ सदस्यों की विद्यालय मे दाख़िला ज्यादा से ज्यादा करवाने की
अपील की। प्राचार्या के साथ नीलम, अर्चना, करण सिंह, नरेन्द्र, राजेन्द्र व प्रदीप
आदि स्टाफ सदस्य भी मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
