Haryana

हिसार : ‘बीमा सखी योजना’से लाभांवित व सशक्त होंगी महिलाएं : अशोक सैनी

भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक सैनी।

प्रधानमंत्री ने की प्रदेश की नायब सिंह सैनी सरकार के कार्यों की प्रशंसा

जिला अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारियों ने किया पीएम की योजना का स्वागत

हिसार, 10 दिसंबर (Udaipur Kiran) । भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक सैनी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र

मोदी द्वारा हरियाणा के पानीपत से ‘बीमा सखी योजना’ की शुरूआत करने का स्वागत किया है। उन्होंने

कहा कि इस योजना से महिलाएं लाभांवित व सशक्त होगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने

इस कार्यक्रम में प्रदेश की नायब सिंह सैनी सरकार के कार्यों की भी प्रशंसा की है,

जो यह दर्शाता है कि प्रदेश सरकार हर वर्ग के हितों को ध्यान में रखकर प्रदेश के विकास

को गति दे रही है।

जिला अध्यक्ष अशोक सैनी ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने

पानीपत में ‘बीमा सखी योजना’ का शुभारंभ करके महिला वर्ग को सशक्त बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है।

इससे पहले प्रधानमंत्री ने पानीपत में ही ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ का नारा दिया था, जिसके

सकारात्मक परिणाम हमारे सामने है। उन्होंने कहा कि ‘बीमा सखी योजना’ के लागू होने से

18 से 70 वर्ष की महिलाएं लाभांवित होगी। योजना की शुरूआत करते ही प्रधानमंत्री ने

‘बीमा सखी’ बनी महिलाओं को नियुक्ति

पत्र बांट दिए जो साबित करता है कि भाजपा सरकार के मुखिया जो कहते हैं, उसे लागू करने

में देर नहीं लगाते।

भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने पानीपत में कार्यक्रम

के दौरान प्रदेश की नायब सिंह सैनी सरकार के कार्यों की जमकर प्रशंसा की। प्रधानमंत्री

ने कहा कि नायब सिंह सैनी सरकार के विकास कार्यों की सर्वत्र प्रशंसा हो रही है और

केन्द्र व प्रदेश की डबल इंजन सरकार के नेतृत्व में विकास कार्य जोरों पर है। उन्होंने

कहा कि केन्द्र व प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद देश के हर वर्ग के हित में अनेक

कल्याणकारी व विकास योजनाएं लागू की है, जिनका सीधा फायदा जनता को मिल रहा है। मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सपड़ा एवं अन्य अन्य पदाधिकारियों ने भी पानीपत में

‘बीमा सखी योजना’ लागू करके नियुक्ति पत्र बांटे जाने का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि केन्द्र

व प्रदेश की भाजपा सरकार हर वर्ग के हितों को ध्यान में रखकर काम कर रही है।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top