शादी की कहने पर टाल-मटोल करने लगा युवक, वीडियो वायरल करने की दी धमकी
हिसार, 23 दिसंबर (Udaipur Kiran) । शादी का झांसा देकर एक महिला यू-ट्यूबर से रेप का मामला
सामने आया है। आरोप है कि साथी ने ही उससे रेप किया और जब युवती ने उसको शादी के लिए
कहा तो टाल-मटोल करने लगा। यह भी आरोप है कि युवक ने उक्त युवती को अश्लील वीडियो बनाकर
दबाब भी दिखाया और आरोपी युवक ने युवती का दे बार हांसी के प्राइवेट अस्पताल में गर्भपात
भी करवाया।
रेप की शिकार युवती ने पुलिस को दी शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत के बाद पुलिस
ने मिलगेट नलका चौक निवासी दीपक जांगड़ा पर विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया
है। युवती का आरोप है कि युवक ने उसके परिवार को भी जान से मारने और अश्लील वीडियो
वायरल करने की धमकी दी है। पुलिस को दी शिकायत में युवती ने साेमवार काे बताया वह सोशल मीडिया पर
कॉमेडी पेज चलाती है। जब उसने यह काम शुरू किया तो उसकी दोस्ती मिलगेट निवासी दीपक
जांगड़ा से हुई थी। वह भी इंटरनेट मीडिया पर एक पेज चलाता था। आरोपी उसे काम में मदद
करने लगा। इसी दौरान वह उसके पास आने लगा और उसने उसे ऐसा बहकाया जिससे वह उसकी बातों
में आ गई। दीपक ने उससे काफी वायदे किए और कहता था कि हम दोनों शादी करेंगे, तेरे साथ
बहुत बुरा हुआ है क्योंकि वह मेरे साथ हुई घटना को पहले से जानता था। वह कहता था सब
भूल जा।
शिकायत में युवती ने बताया कि दीपक ने शादी का झांसा देकर कई बार शारीरिक संबंध
बनाए। वह जहां भी रहती थी वह एक साल तक मेरे कमरे पर आता-जाता रहा। यहां तक कि मकान
मालिक को भी उसने यह बताया हुआ था कि हम दोनों की सगाई हो चुकी है। इतना ही नहीं युवती
के दोस्तों को भी यही बताता था कि हम दोनों शादी करेंगे। युवती ने बताया कि आरोपी दीपक
उसको 2-3 बार बाहर घुमाने के लिए ले गया था। वह उसकी इन्हीं सारी बातों में आ गई। दीपक
ने एक साजिश के तहत उसके साथ एक साल तक संबंध बनाए।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर