मुख्य आरोपी भागने में सफल, पुलिस कर रही पूछताछ
हिसार, 20 जनवरी (Udaipur Kiran) । नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को बड़ी सफलता हासिल करते
हुए ढंडूर बाईपास के पास महिला सहित दो नशा तस्करों को गिरफ्तार करके उनसे 90 किलोग्राम
डोडा पोस्त बरामद किया है। इस दौरान मुख्य आरोपी भागने में सफल हो गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार सोमवार को हरियाणा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की हिसार
व भिवानी यूनिट को सूचना मिली थी कि असरावा गांव का रहने वाला सहदेव अपनी पत्नी और
एक अन्य साथी के साथ राजस्थान से डोडा पोस्त लेकर आ रहा है। इस सूचना के पुलिस ने ढंढूर
गांव के पास नाकाबंदी कर दी। जब पुलिस ने संदिग्ध वाहन को रोकने का प्रयास किया तो
चालक ने गाड़ी को पीछे की ओर मोड़ दिया। इस दौरान आरोपियों ने पुलिस की प्राइवेट गाड़ी
को टक्कर मार दी। हालांकि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वाहन में सवार महिला और
एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जबकि मुख्य आरोपी सहदेव मौके से भाग निकला। तलाशी
के दौरान पुलिस को गाड़ी से 90 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ। पकड़े गए दोनों आरोपियों
से पुलिस पूछताछ करेगी कि वे यह डोडा पोस्त कहां से लाए थे और कहां पर बेचना या वितरित
करना था।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर