पुलिस ने पति व ससुर के खिलाफ दर्ज किया मामला
हिसार, 21 नवंबर (Udaipur Kiran) । हांसी उपमंडल के गांव रामायण में एक महिला ने अपने पति व ससुर पर जबरदस्ती घर में घुसकर उसके व उसके परिवार के सदस्यों के साथ धक्का मुक्की, मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने की आरोप लगाए हैं। महिला ने पति व ससुर पर रास्ते में आते जाते समय उसको परेशान करने और नौकरी से निकलवाने की धमकी देने के आरोप भी लगाए हैं।
सदर थाना पुलिस ने नवीन कुमारी की शिकायत पर पति कृष्ण कुमार व ससुर प्रहलाद के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी गई शिकायत में नवीन कुमारी ने गुरुवार को बताया कि वह रामायण गांव की रहने वाली है। गत दिवस सुबह करीब सवा 11 बजे वह अपनी मां व भाई के साथ घर पर बैठी हुई थी कि इसी दौरान कुछ लोग हमारे घर पर आकर जोर जोर से आवाजें लगाने लगे। जब हमने बाहर आकर देखा तो मेरे पति कृष्ण कुमार व ससुर प्रह्लाद घर के बाहर खड़े हुए थे। हमारे बाहर आते ही मेरे ससुर प्रह्लाद ने मेरी मां के साथ हाथापाई करनी शुरू कर दी और जब मैंने मेरी मां को छुड़वाने का प्रयास किया तो मेरे ससुर ने मेरे साथ भी हाथापाई की और मेरी मां रामरती को धक्का देकर गेट की तरफ धकेल दिया। उसके द्वारा चिल्लाने और शोर मचाए जाने पर आसपास के लोग गली में इकट्ठा हो गए। तो वे उनको देख कर ऑटो में बैठकर मौके से फरार हो गए।
नवीन कुमारी ने बताया कि उसका पति कृष्ण कुमार व ससुर प्रह्लाद पिछले कई दिनों से लगातार फोन करके मुझे और मेरे परिवार को मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे। मेरे ससुर कभी राजमार्ग स्थित पावर हाउस तो कभी मेरे साथ ऑटो रिक्शा में बैठ कर धमकी देता है कि मैं तुझे नौकरी से उतरा दूंगा तथा कभी मेरे भाई को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। लगातार हो रही वारदातों से मैं और मेरा परिवार मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रहे हैं जिसके कारण मैं ना ही ठीक ढंग से नौकरी कर पा रही हूं और न ही अपनी बच्ची का पालन पोषण कर पा रही हूं। नवीन कुमारी ने अपने पति व ससुर के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग करते हुए कहा कि अगर मेरे परिवार के साथ किसी प्रकार की अनहोनी होती है तो उसके लिए प्रशासन जिम्मेदार होगा।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर