Haryana

हिसार : गंदे पानी की निकासी न होने ग्रामीणों ने किया रोड जाम

ग्रामीणों को समझाते हुए तहसीलदार तरुण।

तहसीलदार के आश्वासन पर खोला जाम

हिसार, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के नारनौंद जुलाना मार्ग पर कस्बे में नहर के पास गंदे पानी की निकासी के लिए बना नाला ओवरफ्लो होने से सड़क पर पानी जमा हो गया। इस वजह से कस्बावासी व आने जाने वाले राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन का इस तरफ कोई ध्यान नहीं है।

बुधवार को शहरवासियों के सब्र का बांध टूट गया और उन्होंने सड़क पर जाम लगा दिया। जाम की सूचना मिलते ही नारनौंद के तहसीलदार व नारनौंद थाना पुलिस मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाकर जाम को खुलवाया। नारनौद नगरपालिका के पार्षद संदीप सिंह व राजेश ने कहा कि नारनौंद से जुलाना, खांडाखेड़ी, बास, मुंढाल, भिवानी, पेटवाड़, सुलचानी की तरफ जाने वाली सड़क पर गंदे पानी की निकासी के लिए बने नाले की सफाई नहीं होने के चलते गंदे पानी के नाले ओवरफ्लो हो जाते हैं। इस सड़क पर पिछले छह महीने से नहर के पास गंदा पानी सड़क पर जमा हो रहा है।

इस तरफ नारनौंद शहर के लोगों के खेत भी पड़ते हैं। आए दिन शहर के लोगों को इस गंदे पानी से गुजरना पड़ता है। उसी परेशानी के चलते लोगों ने नारनौंद से जुलाना की तरफ जाने वाली सड़क पर नहर के पुल पर जाम लगाया गया है। जाम के कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी लाइन लग गई। जाम की सूचना मिलने पर नारनौंद के तहसीलदार तरुण प्रकाश, नायब तहसीलदार ओमबीर व नारनौंद थाना पुलिस मौके पर पहुंचे। तहसीलदार तरुण ने बताया कि जल्द से जल्द पानी निकलने का प्रबंध कर दिया जाएगा। भविष्य में यह नाला ओवरफ्लो न हो इसके उचित प्रबंध कर दिए जाएंगे। कस्बावासियों ने इस शर्त पर जाम को खोल दिया।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर / SANJEEV SHARMA

Most Popular

To Top