Haryana

हिसार : बालिका जागरुकता एवं संस्कार शिविर के समापन पर हुए अनेक कार्यक्रम

बालिका जागरूकता एवं संस्कार शिविर के समापन अवसर पर उपस्थित अतिथि व समारोह में भाग लेते बच्चे।

स्वाभिमान अध्ययन केंद्र एवं छात्रावास में हुआ शिविरहिसार, 12 जनवरी (Udaipur Kiran) । भीख नहीं किताब दो संस्था की ओर से स्वाभिमान अध्ययन केंद्र एवं छात्रावास, तलवंडी राणा में आयोजित किए गए तीन दिवसीय बालिका जागरुकता एवं संस्कार शिविर के अंतिम दिन बच्चों के विकास एवं विकास के लिये अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए। संस्था की अध्यक्ष अनु चिनिया ने रविवार को बताया कि आज स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में संस्था के कोषाध्यक्ष संदीप बनवाला ने स्वामी विवेकानंद के जीवन के अनेक संस्मरण सुनाते हुए प्रेरणादायक बातें बताई। समारोह के मुख्य वक्ता एचएयू से आए डॉ. राजेन्द्र गुप्ता ने बच्चों को माता अहिल्याबाई होल्कर के जीवन के बारे में बता कर उनके जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। उनके साथ रविन्द्र गोयल, ममता सोनी, पूनम गोयल ने भी अपने विचार रखे। सूरज सेवा फाउंडेशन की टीम वीरांगना द्वारा तीनों दिन बच्चों को आत्मरक्षा के गुर सिखाए गए। गरिमा बंसल द्वारा बच्चों को योग और ध्यान करवाया गया। सुनीता देवी और जमना देवी द्वारा बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया और जुराब में सेनेटरी पैड वितरित किए। रचित और आशुतोष ने बच्चों को आत्मविश्वास से रहने के लिए प्रेरित किया। डॉ. राजीव डेंटल क्लीनिक से आए डॉ. अदिति जैन व डॉ. राजीव जैन द्वारा डेंटल कैंप लगाकर बच्चों को रोजाना दांतों की देखभाल करने के लिए प्रेरित किया। रिफ्रेशमेंट के साथ ब्रश एवं टूथपेस्ट वितरित की।संस्था अध्यक्ष अनु चिनिया ने आज अपना जन्मदिन बच्चों के साथ मनाया। वे आज के दिन ही झुग्गी-झोपड़िया में रहने वाले सैंकड़ों बच्चों का जन्मदिन भी सामूहिक रूप से साथ ही मनाती हैं। सभी बच्चों को आज उनके जन्मदिन के उपलक्ष्य में उपहार स्वरूप स्टेशनरी, स्कूल बैग व उपयोगी वस्तुएं भेंट की गई। इस अवसर पर विकास मनकश, विपुल, सावी, मनीषा, चंदा, चिराग, पूनम, राखी, मयंक, आशु, रिषभ, ईश्वर सिंह पूनिया, ओमपती देवी, कमलेश भयान, पुनीत, नेहा चौधरी, दीप्ति, वेदांश, युवराज आदि भी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top