Haryana

हिसार: वाजपेयी के जन्मदिन को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाएगा : सुरेन्द्र पूनिया

बैठक को संबोधित करते प्रदेश महामंत्री सुरेन्द्र पूनिया व उपस्थित अन्य नेता।

आगामी दिनों में पार्टी चलाएगी कई कार्यक्रम, प्रदेश महामंत्री व अन्य नेताओं ने ली बैठककार्यक्रमों के प्रति कार्यकर्ताओं में उत्साह, मेहनत से सिरे चढ़ाएंगे : अशोक सैनीहिसार, 23 दिसंबर (Udaipur Kiran) । भाजपा प्रदेश महामंत्री सुरेन्द्र पूनिया ने पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से आह्वान किया है कि आगामी समय में पार्टी की ओर से किए जाने वाले कार्यक्रमों को सफल बनाएं। उन्होंने कहा कि पार्टी की ओर से जारी ये कार्यक्रम काफी महत्वपूर्ण है।सुरेन्द्र पूनिया सोमवार को उकलाना में उकलाना विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे। आगामी समय के कार्यक्रमों का ब्यौरा देते हुए उन्होंने बताया कि 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इसके अलावा 25 दिसंबर तक सक्रिय सदस्यता अभियान पूर्ण करने पर भी कार्यक्रम होगा। अगले दिन 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस, इसी दिन से बूथ समिति का गठन, 29 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का आयोजन होगा। यह कार्यक्रम सभी बूथों पर सुनने की योजना बनाई जाएगी।बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष अशोक सैनी ने कहा कि पार्टी संगठन के निर्देशानुसार इन कार्यक्रमों को पूरी मेहनत से सिरे चढ़ाया जाएगा। कार्यक्रमों के प्रति जिले के कार्यकर्ताओं में उत्साह है।मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सपड़ा ने बताया कि प्रदेश संगठन के निर्देशानुसार प्रदेश महामंत्री सुरेन्द्र पूनिया ने उकलाना व आदमपुर विधानसभा हलकों की बैठकें ली है। इसी तरह पूर्व जिला अध्यक्ष आशा खेदड़ ने नलवा हलका की बैठक पनिहार फार्म हाउस में व रोहतक के पूर्व जिला अध्यक्ष प्रदीप जैन ने बरवाला विधानसभा हलकों की बैठकें लेकर कार्यकर्ताओं को इन आगामी कार्यक्रमों बारे निर्देश दिए। बैठकों को भाजपा के वरिष्ठ नेता श्रीनिवास गोयल, पूर्व मंत्री अनूप धानक, पूर्व जिला अध्यक्ष आशा खेदड़, बहादुर सिंह नंगथला ने भी संबोधित किया। इन बैठकों में संबंधित विधानसभा हलकों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। उकलाना हलका की बैठक में उपरोक्त के अलावा जिला उपाध्यक्ष मीना शर्मा, रामफल नैन, सतपाल शर्मा, मंडल अध्यक्ष सुशील रेड्डू, दिलबाग कुंभा, सुमित लितानी, कृष्ण लितानी, अजीत सिवानी, अजय धुंधवाल, उकलाना विधानसभा मीडिया प्रभारी जगदीप रेड्डू, सुशील पूनिया व राधिका गोदारा सहित अन्य भी मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top