Haryana

हिसार : भारत को एक मजबूत व प्रगतिशील राष्ट्र बनाना था वाजपेयी का उद्देश्य : अशोक सैनी

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित करते कार्यकर्ता।

अटल जयंती पर कार्यक्रमों की जिलेभर में धूम, किया गया कार्यों को याद

सातों विधानसभाओं में बूथ स्तर पर आयोजित किए गए कार्यक्रम

हिसार, 25 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी

के जन्मदिन के अवसर पर जिले भर में आयोजनों की धूम रही। कहीं पर अटल जी की कविताएं

गाकर तो कहीं उनके प्रधानमंत्रीत्व काल में किए गए कार्यों को याद करके पार्टीजनों

ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रमों में महिलाओं व युवाओं की अहम भागीदारी

रही। भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक सैनी ने बताया कि भाजपा की ओर सेे पूर्व प्रधानमंत्री

स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस को अटल शताब्दी वर्ष के रूप में मनाया जा रहा

है। इसके तहत बुधवार को हर जगह कार्यक्रम करके उनके कार्यों को याद किया गया।

उन्होंने

कहा कि वाजपेयी जी ने अपने प्रधानमंत्रीत्व काल में ‘जय जवान, जय किसान जय विज्ञान’ का नारा देकर जन-जन

में जोश भर दिया था। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने अपने प्रधानमंत्रीत्व काल

में जो कार्य किए, उन्हें भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी

जी को ‘भारत में सड़क योजना के जनक’ के रूप में जाना जाता है। यह उपाधि उनके कार्यकाल के दौरान

देश में सड़क और बुनियादी ढांचे के विकास के लिए उनकी दूरदृष्टि और असाधारण योगदान

के कारण उन्हें दी गई।

वाजपेयी ने न केवल आधुनिक भारत के निर्माण के लिए अपनी दूरदर्शिता

का परिचय दिया, बल्कि उन्होंने ग्रामीण और शहरी भारत को सड़कों और राजमार्गों के माध्यम

से जोड़ने के महत्व को भी पहचाना। उनके नेतृत्व में देश ने सड़क निर्माण के क्षेत्र

में अभूतपूर्व प्रगति की, जिससे सामाजिक-आर्थिक विकास में तेजी आई। उनके प्रयासों का

मुख्य उद्देश्य भारत को एक मजबूत, संगठित और प्रगतिशील राष्ट्र बनाना था।

जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सपड़ा ने बताया कि जिले की सातों विधानसभाओं

में बूथ स्तर पर अटल शताब्दी वर्ष के तहत कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसके तहत कार्यकर्ताओं

ने वाजपेयी जी के कार्यों को याद करके उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यकमों में

पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के अलावा आम नागरिकों ने भी अटल बिहारी वाजपेयी

जी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top