Haryana

हिसार : बैलगाड़ी-बाइक की टक्कर में दो युवक घायल

नागरिक अस्पताल में उपचाराधीन बैलगाड़ी के साथ टक्कर में घायल युवक नसीब।

अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे बाइक सवार

हिसार, 16 जनवरी (Udaipur Kiran) । हांसी उपमंडल के गांव हाजमपुर में गुरुवार काे एक बाइक की बैलगाड़ी के साथ टक्कर हो गई। इससे बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसे की सूचना मिलने पर डायल 112 की टीम ने मौके पर पहुंच एंबुलेंस को मौके पर बुलाकर दोनों घायलों को उपचार के लिए हांसी के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया जहां चिकित्सकों ने एक युवक की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद हिसार रेफर कर दिया। घायलों की पहचान तोशाम उपमंडल के गांव निगाणा निवासी नसीब व रामबीर के रूप में हुई है।

नागरिक अस्पताल में उपचाराधीन रामबीर ने बताया कि वह अपने ताऊ के लड़के नसीब के साथ बाइक पर सवार होकर जींद जिले के गांव रामराय में अपने एक रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जा रहे थे। गुरुवार सुबह जब गांव हाजमपुर पहुंचे तो उनके बाइक का संतुलन बिगड़ गया और उनकी बाइक सड़क पर जा रही बैलगाड़ी से टकरा गई, जिससे वे दोनों बाइक समेत सड़क पर जा गिरे। नसीब के बाइक के नीचे दबने से उसके एक पैर में फैक्चर हो गया और उसके मुंह पर काफी चोटें आईं हैं वहीं रामबीर को भी पैर पर चोटें आईं हैं और उसके पैर में 12 टांके लगाए गए हैं। सड़क हादसे में घायल दोनों युवक शादीशुदा और खेतीबाड़ी करते हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार हांसी तोशाम रोड़ गांव के बीच से गुजरने व तेज रफ्तार वाहनों की वजह से यहां अक्सर हादसे होते रहते हैं।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top