Haryana

हिसार : अवैध हथियार सहित गाड़ी सवार दो व्यक्ति गिरफ्तार, तीन दिन के पुलिस रिमांड पर

हिसार, 21 दिसंबर (Udaipur Kiran) । अवैध हथियार रखने वालों पर कार्रवाई करते हुए शनिवार काे स्पेशल स्टाफ पुलिस टीम में रायपुर रोड से गाड़ी सवार दो युवकों को काबू करके एक अवैध पिस्तोल व पांच जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।

मुख्य सिपाही विजय कुमार ने शनिवार को बताया कि पुलिस टीम गश्त के दौरान सेक्टर 1-4 कम्युनिटी सेंटर के पास मौजूद थी कि रायपुर रोड पर एक संदिग्ध गाड़ी खड़ी होने के बारे में सूचना मिली। सूचना के बाद पुलिस टीम रायपुर रोड शमशान घाट के रास्ते पर पहुंची तो वहां एक गाड़ी खड़ी दिखाई दी। गाड़ी में बैठे व्यक्ति पुलिस टीम को देख अचानक से भागने लगे लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें काबू कर लिया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम हिसार की ढाणी किशनदत्त निवासी हरिओम और बीकानेर के सोमालसर निवासी आसाराम बताया।

तलाशी लेने पर हरिओम के कब्जे से एक लोडेड अवैध पिस्तोल बरामद हुआ जिसे खाली करने पर उसकी मैगजीन से दो जिंदा कारतूस और आसाराम के कब्जे से तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने अवैध पिस्तोल, मैगजीन, पांच कारतूस और गाड़ी कब्जे में लेकर हरिओम व आसाराम को गिरफ्तार कर किया। उनके खिलाफ एचटीएम थाना में शस्त्र अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। आरोपी हरिओम को आगामी कार्रवाई के लिए अदालत में पेश करके तीन दिन पुलिस रिमांड पर लिया गया है जबकि आसाराम को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top