संघ ने जताया कुलपति व कुलसचिव का आभारहिसार, 12 दिसंबर (Udaipur Kiran) । गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय के दो लिपिकों को सहायक के पद पर पदोन्नत किया गया है। पदोन्नति के लिए गैर शिक्षक कर्मचारी कल्याण संघ ने विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई व कुलसचिव प्रो. विनोद कुमार छोकर का आभार व्यक्त किया।संघ के प्रधान विपिन वधवा ने गुरुवार को बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने सरकार द्वारा निर्धारित किए गए चार प्रतिशत दिव्यांग कोटे को लागू करते हुए दो लिपिकों को सहायक के पद पर पदोन्नत किया है। कर्मचारी सुशील कुमार व सुरेन्द्र कुमार ने वर्ष 2014 में लिपिक के पद पर ज्वाइन किया था। इस अवसर पर संघ के उपप्रधान दीपक जांगड़ा, अनिल जांगड़ा, संदीप मजौक, बलराज रोहतकिया, सतबीर नेगी, शशी यादव, मनजीत, अल्पना, नीतू व नमन्ना सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर