Haryana

हिसार : वर्क फ्रॉम होम का झांसा देकर 54 लाख रुपए की ठगी के  दो गिरफ्तार

मामले में अब तक 6 आरोपी हो चुके गिरफ्तार

हिसार, 19 दिसंबर (Udaipur Kiran) । हिसार साइबर थाना पुलिस ने वर्क फ्रॉम

होम का झांसा देकर हिसार निवासी युवक से 54 लाख रुपए की ठगी मामले में दो आरोपियों

को गिरफ्तार किया है। इनमें राजसमंद के गांव पिपराडा निवासी महेंद्र और अमरचंद शामिल

हैं। पुलिस द्वारा इस मामले में पहले चार आरोपियों असद आलम और बनिया को नोएडा से तथा

शील व तरसेम को पंजाब को गिरफ्तार किया जा चुका है। मामले में जांच अधिकारी एएसआई नरेंद्र ने गुरुवार को बताया कि

उपरोक्त आरोपी ठगी की राशि को ट्रांसफर करवाने के लिए बैंक अकाउंट उपलब्ध करवाते हैं।

हिसार निवासी व्यक्ति से वर्क फ्रॉम होम के नाम पर ठगी गई धनराशि उक्त सुशील के बैंक

अकाउंट में ट्रांसफर की गई। पुलिस ने आरोपियों से 50 हजार रुपए और वारदात में प्रयुक्त

मोबाइल फोन बरामद किया है।

पुलिस के अनुसार हिसार साइबर थाना में 9 दिसंबर को वर्क फ्रॉम

होम का झांसा दे 54 लाख 11 हजार 110 रुपए की ठगी होने के बारे में सूचना मिली। इसमें

शिकायतकर्ता ने बताया कि फेसबुक पर उसकी मुलाकात एक लड़की से हुई जिसने उसे घर बैठे

अच्छा पैसा कमाने के बारे में फरूगो वेबसाइट पर वर्क फ्रॉम होम करने के बारे में बताया।

साथ ही फरूगो वेबसाइट पर आईडी बनाकर ऑर्डर लगाने के बहाने से अलग-अलग तारीख पर 54 लाख

11 हजार 110 रुपए अलग-अलग बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करवाए। इसके बाद जब शिकायतकर्ता

ने वेबसाइट पर बनाई आईडी से पैसे निकालने के लिए रिक्वेस्ट डाली तो शिकायतकर्ता से

30 लाख रुपए की ओर डिमांड की गई। इस प्रकार उन्होंने शिकायतकर्ता के साथ वर्क फ्रोम

होम का झांसा दे 54 लाख 11 हजार 110 रुपए की ठगी की गई। जांच अधिकारी एएसआई नरेंद्र

ने बताया कि आरोपियों को पूछताछ के बाद अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक

हिरासत में भेज दिया गया।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top