Haryana

हिसार : गर्भवती महिला को लेकर जा रही कार को ट्रेक्टर ने मारी टक्कर

थुराना पीएचसी में गर्भवती महिला के पास बैठी उसकी मां व पास में उसका उसका पति।

महिला सहित 4 घायल, केस दर्जहिसार, 27 नवंबर (Udaipur Kiran) । महिला को प्रसव पीड़ा होने पर उपचार के लिए नागरिक अस्पताल लेकर आ रही एक कार को ट्रेक्टर चालक ने पीछे से टक्कर मार दी। कार में टक्कर लगने के बाद गर्भवती महिला बेहोश हो गई जबकि कार में सवार महिला उसकी सास, भाई व आशा वर्कर को काफी चोटें आई हैं। हादसे के बाद कार चालक ने सभी घायलों को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया जहां महिला चिकित्सक की देखरेख में गर्भवती महिला ने नवजात शिशु को जन्म दिया। फिलहाल घायल महिला व नवजात शिशु की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। घायल दंपति की पहचान बिहार निवासी व हाल गांव कुंभा निवासी नंदलाल व रंजन के रूप में हुई है। नागरिक अस्पताल में मौजूद बिहार निवासी नंदलाल ने बताया कि वह कुंभा गांव में रहता है और खेतों में धान काटने का काम करता है। नंदलाल ने बताया कि उसकी गर्भवती पत्नी रंजन को बुधवार सुबह प्रसव पीड़ा होने के बाद उसकी सास और आशा वर्कर एक कार में थुराना के अस्पताल में लेकर जा रहे थे। जैसे ही उनकी कार कुंभा से थुराना रोड पर पहुंची तो एक ट्रेक्टर ने उनकी कार को पीछे से टक्कर मार दी। कार में टक्कर लगने के बाद उसकी पत्नी रंजन बेहोश हो गई जबकि उसकी सास, आशा वर्कर व उसके भाई को भी चोटें आई हैं। हादसे के बाद कार चालक उसकी पत्नी व घायलों को लेकर अस्पताल पहुंचा, जहां उसकी पत्नी रंजन ने बच्चे को जन्म दिया। मां व बेटे की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही नंदलाल ने बताया कि एक्सीडेंट कैसे हुआ, उसे इसके बारे में कुछ नहीं पता। जैसे ही ट्रेक्टर ने कार को पीछे से टक्कर मारी उसके बाद उसकी पत्नी बेहोश हो गई है और वे उसे लेकर तुरंत अस्पताल पहुंचे जहां उसकी पत्नी ने बच्चे को जन्म दिया। नंदलाल ने बताया कि कार में सवार सभी लोगों के हाथ, मुंह पर गहरी चोटें आई हैं।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top