हिसार, 16 जनवरी (Udaipur Kiran) । सदर थाना पुलिस ने मिंगनीखेड़ा मोड पर ट्रेक्टर ट्राली
द्वारा मोटरसाइकिल में टक्कर मारने के मामले में ट्रेक्टर चालक उकलाना मंडी निवासी
आशीष को गिरफ्तार किया गया है। इस टक्कर में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई थी।
उप निरीक्षक अमित कुंडू ने गुरुवार को बताया कि सिविल अस्पताल से प्राप्त रुका
पर अस्पताल पहुंची पुलिस टीम को मल्लापुर निवासी अनिल ने शिकायत दी थी। शिकायत के अनुसार
वह अपने दोस्त प्रदीप और नरेश के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहा था कि मल्लापुर
के नजदीक मिंगनीखेड़ा मोड पर एक तेज रफ्तार से आ रहे ट्रेक्टर चालक ने टक्कर मार दी।
इसी मामले में पुलिस ने ट्रेक्टर चालक पर केस दर्ज किया था। पुलिस के अनुसार ट्रेक्टर
की टक्कर लगने के कारण मोटरसाइकल पर सवार नरेश और प्रदीप मौत हो गई थी।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर