हिसार, 28 दिसंबर (Udaipur Kiran) । साइबर क्राइम थाना
हांसी पुलिस ने सीनियर एडवोकेट राजकुमार वत्स के साथ एक करोड़ 33 लाख रुपए का फ्रॉड करके प्राप्त किए गए रुपयों को अपने व अन्य बैंक खातों में डलवाने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार
किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान वशीम निवासी लिसाड़ी रोड़ मेरठ, हसीन निवासी
श्याम नगर मेरठ निवासी गुलशन व हसीन के रुप में हुई है।
पुलिस प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि पकड़े गए
आरोपी ने एक सीनियर एडवोकेट राजकुमार वत्स के साथ हुए एक करोड़ 33 लाख 50 हजार रुपए
की धोखाधड़ी मामले में आरोपियों ने 1 करोड़ 33 लाख 50 हजार रुपए इंडस बैंक में फर्जी पैन कार्ड व फर्जी आधार कार्ड के आधार पर फर्जी बैंक खाता खुलवाकर कमीशन लेकर फ्रॉड किए गए रुपए डलवाए थे। साइबर क्राइम थाना पुलिस ने
राजकुमार वत्स की शिकायत पर मामला दर्ज कर कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार
कर न्यायालय में पेश करके चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस इस मामले में
अभी तक 9 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामले में अभी जांच जारी
है।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर