धोखाधड़ी करने वालों को कमीशन पर बैंक अकाउंट उपलब्ध करवाते थे आरोपीहिसार, 25 दिसंबर (Udaipur Kiran) । हिसार साइबर थाना पुलिस ने ऑनलाइन वर्क के नाम पर पैसे कमाने का लालच देकर तीन लाख 6 हजार 998 रुपए की ठगी मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें जयपुर के बॉसडी निवासी सुरेश यादव, सीकर के राखड़ा निवासी अमन पंवार और जयपुर के ही शाहपुरा निवासी सोनू यादव शामिल है। मामले में जांच अधिकारी एएसआई संदीप ने बुधवार काे बताया कि हिसार साइबर थाना में एक विभाग के कर्मचारी ने ऑनलाइन वर्क के नाम पर 3 लाख 6 हजार 998 रुपए की ठगी के बारे में शिकायत दी थी। इसमें उसने बताया कि 18 नवंबर को उसके मोबाइल पर ऑनलाइन वर्क के लिए मैसेज आया और हेजल वर्ग डायमंड कंपनी के लिए ऑनलाइन टेंडर वर्क करने के लिए एक वेबसाइट पर रजिस्टर्ड करवाया। टेंडर का काम करने के लिए शिकायतकर्ता की एक आईडी वेबसाइट पर बनाकर उसके बैंक अकाउंट में 816 रुपए भेजे गए। साथ ही कंपनी की एनिवर्सरी पर अच्छा प्रॉफिट लेने के लिए एक लाख रुपए ट्रांसफर कर ऑनलाइन टेंडर वर्क करने को कहा। शिकायतकर्ता द्वारा एक लाख रुपये भेजने पर उसकी आईडी में अच्छा प्रॉफिट देखने लगा। इस तरह टेंडर वर्क पूरा करने के नाम पर अलग अलग तारीख पर शिकायतकर्ता से तीन लाख 6 हजार 998 रुपए ट्रांसफर करवा लिए। साथ ही वेबसाइट पर बनी आईडी से पैसे निकालने के लिए ओर पैसे ट्रांसफर करने के लिए कहने लगे।जांच अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने शिकायतकर्ता द्वारा दी गई शिकायत पर केस दर्ज करके उक्त तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा की गई जांच में सामने आया कि शिकायतकर्ता से ठगी गई धनराशि उक्त आरोपी सुरेश यादव के अकाउंट में ट्रांसफर की गई। तीनों आरोपी साथ में कमीशन पर धोखाधड़ी करने वालों को बैंक अकाउंट उपलब्ध करवाते हैं। आरोपियों को पूछताछ के बाद अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर