हिसार, 1 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । ऋषि नगर स्थित विश्वकर्मा मंदिर के पुजारी एवं राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंस्था के पूर्व प्रधान आचार्य राममेहर शास्त्री ने कहा है कि प्रत्येक वर्ष अश्विन मास शुक्ल पक्ष में शारदीय नवरात्रे पूरे 9 दिन मनाए जाते हैं, लेकिन अब की बार ऐसा नहीं है। तृतीया तिथि की वृद्धि होने के कारण अब की बार पूरे 10 दिन मनाए जाएंगे शारदीय नवरात्रे। शारदीय नवरात्रे आश्विन मास शुक्ल पक्ष हस्त नक्षत्र और इंद्र योग में मनाए जाएंगे।
आचार्य राममेहर शास्त्री ने मंगलवार को बताया कि नवरात्रे 3 अक्टूबर को प्रारंभ होंगे और 12 अक्टूबर दिन शनिवार को समापन होगा। शारदीय नवरात्रों का हिंदू धर्म में बहुत ही महत्व होता है। नवरात्रि एक संस्कृत का शब्द होता है, इसका अर्थ होता है नव जमा + रात्रि नवरात्रों में शक्ति की अधिष्ठात्री मां दुर्गा आदि शक्ति के 9 स्वरूपों की पूजा आराधना की जाती है।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर