कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने जारी किया सम्मेलन का ब्रोशर, दी शुभकामनाएंहिसार, 18 जनवरी (Udaipur Kiran) । गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के अप्लाईड साइकोलॉजी विभाग की ओर से सोसायटी ऑफ इंडस्ट्रियल एंड आर्गेनाईजेशनल साइकोलॉजी (एसओआईओपी) के संयुक्त तत्वाधान में सात व आठ मार्च को तीसरे अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने विश्वविद्यालय के चौधरी रणबीर सिंह सभागार में ‘सस्टेनेबल ऑर्गेनाईजेशंस : साइकॉलोजिकल इश्यूज एंड चेलेंजिज’ विषय पर होने वाले इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का ब्रोशर जारी किया। उन्होंने इस सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी। विभागाध्यक्ष डा. संजय परमार ने शनिवार को बताया कि इस सम्मेलन में दुनिया के कई देशों से विषय विशेषज्ञ एवं प्रतिभागी भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि वर्तमान प्रतिस्पर्धात्मक चुनौतियों के बीच मानव मश्तिष्क में लगातार बढ़ रहे तनाव और चुनौतियों का सामना करने जैसे महत्वपुर्ण बिंदुओं और मुद्दों पर इस सम्मेलन में चर्चा होगी। यह सम्मेलन कार्यस्थल पर व्यक्ति के समक्ष आने वाली मनोवैज्ञानिक चुनौतियों से निपटने के लिए मनोवैज्ञानिक रास्ते तलाशने का प्रयास भी करेगा। विभाग ने इस सम्मेलन के लिए तैयारियां आरंभ कर दी हैं। इस अवसर पर कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर, तकनीकी सलाहकार प्रो. संदीप राणा, डीन फैकल्टी ऑफ ह्यूमेनिटीज एंड सोशल साइंसिज प्रो. मनोज दयाल, विभागाध्यक्ष डा. सजय परमार, विभाग के प्रो. राकेश बहमनी, डा. तरूणा, डा. गोविंद यादव एवं डा. स्नेहा मित्तल भी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर