सरकार के मंत्री व सक्षम अधिकारी विभिन्न क्षेत्रों में सुन रहे जनता की समस्याएंहिसार, 10 जनवरी (Udaipur Kiran) । हरियाणा सरकार का प्रयास है कि जनता की समस्याओं को दूर करके उन्हें बेहतर शासन व प्रशासन उपलब्ध करवाया जाए। इसी के चलते विभिन्न स्थानों पर उपस्थित रहकर सरकार के मंत्री व सक्षम अधिकारी शिकायतें सुन रहे हैं।यह बात हरियाणा के लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने शुक्रवार को भाजपा जिला कार्यालय में विभिन्न क्षेत्रों से आए नागरिकों की समस्याएं सुनते हुए कही। उन्होंने कहा कि जनता के सहयोग से तीसरी भाजपा सरकार पूर्ण बहुमत से बनी है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में बनी सरकार का प्रयास है कि जनता की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निपटारा व समाधान हो। इसी के चलते प्रदेश नेतृत्व ने पार्टी के मंत्रियों को विभिन्न जगहों पर उपस्थित रहकर जनसमस्याएं सुनने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार का प्रयास है कि चुनाव से पूर्व घोषित संकल्प पत्र में किए गए एक-एक वादे को पूरा किया जाए और जनता को राहत प्रदान की जाए।रणबीर गंगवा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में बनी भाजपा सरकार पहले दिन से ही एक्टिव मोड में और जनहित में कार्य कर रही है। इससे पहले के दो कार्यकालों में किए गए जनहितैषी कार्यों के परिणामस्वरूप ही जनता ने भाजपा को तीसरी बार सत्ता सौंपी है। उन्होंने बताया कि जिला कार्यालय में आज विभिन्न क्षेत्रों से लगभग 500 से अधिक समस्याएं आई, जिनका समाधान करने के लिए मौके पर ही अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं।भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक सैनी ने कहा कि हमने मंत्री रणबीर गंगवा ने जिला कार्यालय में शिाकयतें सुनने का अनुरोध किया था, जिसे उन्होंने मान लिया। आज हम देख रहे हैं कि विभिन्न क्षेत्रों से सैंकड़ों नागरिक अपनी शिकायतें व समस्याएं लेकर आए हैं, जिनके समाधान के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं।मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सपड़ा ने बताया कि जिला कार्यालय में सुनी गई समस्याओं में पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का भी पूरा सहयोग रहा। उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों से आए नागरिकों की शिकायतें मंत्री तक पहुंचाने में मदद की।इस अवसर पर उपरोक्त के अलावा जिला परिषद चेयरमैन सोनू डाटा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष रणधीर सिंह धीरू, संजीव रेवड़ी, मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सपड़ा, सुरेश जांगड़ा, केपी गुप्ता, मनोज माइयड़, विक्रम कासनिया, रविन्द्र रॉकी, पूर्व पार्षद कैप्टन नरेंद्र शर्मा व सतीश सुरलिया, अरूण शर्मा व प्रवीण पोपली सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी मौजूद थे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर