Haryana

हिसार: ड्रग्स के खिलाफ लड़ाई लंबी, हर व्यक्ति को लड़ना होगा : एडीजीपी

ड्रग मुक्त पंचायतों के सरपंचों की सम्मानित करते हुए एडीजीपी डॉ एम. रवि किरण
एडीजीपी को फूल भेंट करता एक स्कूली छात्र।

एडीजीपी ने हांसी के पांच गांवों व सात वार्डों को ड्रग मुक्त के सम्मान से नवाजा

बोले, जिस गांव की महिलाओं व बच्चों के चेहरों पर मुस्कान है, यही ड्रग एवं हिंसा मुक्त गांव की पहचान है

हिसार, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । हिसार रेंज के एडीजीपी डॉ. एम. रवि किरण ने कहा है कि समाज में बढ़ता ड्रग्स का प्रचलन एक बड़ी समस्या है व समय रहते इस बुराई पर अंकुश लगाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए सभी विभागों को एकजुट होकर व योजनाबद्ध तरीके से कार्य करना होगा।

एडीजीपी डॉ. एम. रवि किरण मंगलवार को हांसी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने हिसार रेंज को ड्रग मुक्त बनाने के लिए चलाए जा रहे व्यापक अभियान के तहत हांसी के पांच गांवों व सात वार्डों को ड्रग मुक्त के सम्मान से नवाजा। उन्होंने पांच गांवों शेखपुरा, ढाणी शोभा, सिंघवा राघो, ढाणी केंदू, गांव रिचपुरा सहित हांसी के वार्ड नं 09, 10, 16, 17, 23 व नारनौंद के वार्ड दो एवं को 13 को ड्रग मुक्त के सम्मान से नवाजा। कार्यक्रम में हांसी के पुलिस अधीक्षक मकसूद अहमद सहित पंचायत एवं शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। एडीजीपी ने ड्रग एवं हिंसा मुक्त गांव को परिभाषित करते हुए कहा कि जिस गांव की महिलाओं व बच्चों के चेहरों पर मुस्कान है, यही ड्रग एवं हिंसा मुक्त गांव की पहचान है ।

एडीजीपी ने कहा कि ग्राम पंचायतों, सामाजिक संगठनों और प्रत्येक व्यक्ति को अपने-अपने स्तर पर ड्रग जैसी बुराई से समाज को बचाने के लिए काम करना होगा। उन्होंने कहा कि प्रयासों के सार्थक परिणाम आए हैं अब तक हिसार रेंज में लगभग 700 लोगों ने नशे को अलविदा कहा है।

इस अवसर पर हांसी के पुलिस अधीक्षक मकसूद अहमद ने कहा कि एडीजीपी के मार्गदर्शन में नशे की डिमांड को नियंत्रित करने के लिए जो प्रयास किया जा रहे हैं उसके अच्छे परिणाम मिल रहे हैं।

इस अवसर पर सीनियर सेकेंडरी मॉडल संस्कृति स्कूल के प्राचार्य राजेश भड़ाना, उद्योगपति सतपाल खांडेवाला, चेयरमैन प्रवीण इलाहाबादी हांसी, वाइस चेयरमैन अनिल बंसल, भाटोल के सरपंच जितेंद्र सरपंच एसोसिएशन के प्रधान, सरपंच प्रतिनिधि सरजीत गांव गढ़ी, सुभाष पार्षद गांव भाटोल, धर्मवीर मजोका वार्ड नंबर 14 एमसी, बिल्लू सिंहमार नारनौद, सुरेंद्र नौफरिया नारनौद, जाट धर्मशाला के प्रधान रणधीर दलाल, श्याम सुंदर सैनी हांसी व स्कूल का स्टाफ सहित छात्र एवं छात्रा मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर / SANJEEV SHARMA

Most Popular

To Top