हिसार, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । बिश्नोई समाज की होनहार बेटी सुमन बिश्नोई की भारतीय सेना में मेज़र के पद से लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर पदोन्नति हुई है। लेफ्टिनेंट कर्नल के रूप में उनकी पोस्टिंग झांसी में हुई है।
मूलरूप से सिरसा की बेटी सुमन जिले के गांव सारंगपुर निवासी दिवंगत जगदीश चन्द्र मांझू की पुत्रवधू एवं दिनेश मांझू की अर्धागिनी है। शिरोमणि बिश्नोई पंथ में भारतीय थल सेना आयुध क्षेत्र में लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर पदोन्नति पाने वाली सुमन बिश्नोई प्रथम महिला है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की शिक्षा ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए उन्होंने हजारों किलोमीटर मोटरसाइकिल यात्रा कर देश के लोगों में प्रेरणा दी थी। उन्हें अनेक पुरस्कार भी मिल चुके हैं। मेज़र से लेफ्टिनेंट कर्नल बनने पर सुमन बिश्नोई और परिजनों को बिश्नोई समाज एवं शुभचिंतकों की ओर से बधाई एवं शुभकामनाएं मिल रही हैं।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर