छात्राओं के चयन पर गांव में खुशी का माहौल, निदेशक ने दी बधाई
हिसार, 25 जनवरी (Udaipur Kiran) । निकटवर्ती गांव मीरकां स्थित आर्यव्रत स्कूल की दो
छात्राओं का चयन अंडर-19 नेशनल क्रिकेट टीम में हुआ है। छात्राओं के चयन पर गांव में
खुशी का माहौल है। स्कूल के निदेशक राजेश गोदारा ने शनिवार को बताया कि मीरकां निवासी एवं स्कूल
की दो छात्राओं करीना पुत्री बलवंत व परी पुत्री मुकेश का चयन अंडर-19 नेशनल क्रिकेट
टीम में हुआ है। उन्होंने छात्राओं के चयन को स्कूल व गांव के लिए बड़ी उपलब्धि बताते
हुए कोच नरेन्द्र शर्मा को बधाई दी है। उन्होेंने दोनों छात्राओं व उनके परिजनों को
भी बधाई दी और कहा कि छात्राओं की लग्न व कोच नरेन्द्र शर्मा की मेहनत से यह संभव हो
पाया है। उन्होंने कहा कि छात्राओं का नेशनल क्रिकेट टीम में चयन कोच व छात्राओं की
कड़ी मेहनत का परिणाम है।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर