Haryana

हिसार : स्लोगन व पोस्टर के माध्यम से विद्यार्थियों ने दिया नशा न करने का संदेश

स्लोगन व पोस्टर प्रतियोगिता में शामिल छात्राएं।

हिसार, 22 सितंबर (Udaipur Kiran) । नशा मुक्त भारत अभियान के तहत छाजूराम शिक्षण महाविद्यालय के नशा मुक्ति प्रकोष्ठ के तत्वाधान में पोस्टर बनाओ व स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढकर प्रतिभागिता की। कालेज में रविवार को आयोजित इस कार्यकम में विद्यार्थियों ने अपनी सृजनात्मकता, विचारों व भावों को विभिन्न आकर्षक रंगों व आकृतियों के माध्यम से प्रस्तुत किया। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रेरणा प्रथम, इला द्वितीय व सौम्या और कोमल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मीनाक्षी सिवाच को सांत्वना पुरस्कार मिला।

स्लोगन प्रतियोगिता में अंकिता प्रथम व ललिता द्वितीय स्थान पर रहीं।प्राचार्या डॉ. उर्मिला मलिक ने विद्यार्थियों को नशे की लत के नुकसानों से अवगत करवाते हुए इस लत से बचने के उपाय बताए व जीवन में पौष्टिक खान-पान के लिए प्रेरित किया। प्राचार्या ने विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए पोस्टर व स्लोगन की भरपूर सराहना की व इस कार्यक्रम की आयोजिकाओं डॉ. शालिनी व डॉक्टर मोनिका को सुंदर व सफल आयोजन के लिए बधाई दी। लॉ कॉलेज की शिक्षिकाओं डॉ. ज्योति व डॉ. नीलम ने निर्णायक की भूमिका निभाई।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top