हिसार, 16 नवंबर (Udaipur Kiran) । छाजूराम शिक्षण महाविद्यालय में विद्यार्थियों ने रोजमर्रा की कक्षाओं के प्रेशर से हल्का महसूस करने के लिए मनोरंजक खेलों का आयोजन किया। खो खो, व्यायाम रुमाल झपट्टा, रस्सा कस्सी, छुपम छुपाई इत्यादि मनोरंजन क्रियाओं में भाग लेकर स्वयं को उन्होंने रिलैक्सड, आनंदित व ऊर्जावान महसूस किया।
प्राचार्या डॉ. उर्मिला मलिक ने शनिवार को बताया कि इस प्रकार की क्रियाएं विद्यार्थियों के शारीरिक विकास के साथ-साथ सहयोग की भावना, सहनशीलता, संतुष्टि प्रसन्नता व उनके व्यक्तित्व के पूर्ण निर्माण में सहायक होती है। मोनिया, मनीषा, बीरबल, निशु, सावन व मीनाक्षी ने इन सभी क्रियाओं के आयोजन में भूमिका निभाई। स्टाफ के सभी सदस्यों ने इस कार्यक्रम का खूब आनंद व भरपूर लुत्फ उठाया।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर