Haryana

हिसार : शिक्षा के साथ-साथ खेलाें  में भी भाग लें विद्यार्थी : डॉ. मदन खीचड़

छात्र कल्याण निदेशक डॉ. मदन खीचड़ खिलाडिय़ों के साथ।

हिसार, 18 जनवरी (Udaipur Kiran) । हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के गिरी सेंटर में आयोजित इंटर कॉलेज वॉलीबॉल प्रतियोगिता के कड़े मुकाबलों में लडक़ों में कृषि महाविद्यालय, हिसार तथा मौलिक विज्ञान मानवीकी महाविद्यालय की टीमें तथा लड़कियों में कृषि महाविद्यालय हिसार तथा सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय की टीम फाइनल में पहुंच गई।विश्वविद्यालय में शनिवार को हुई प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मुकाबलों में विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण निदेशक डॉ. मदन खीचड़ मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने टीमों के खिलाड़ियों का परिचय लिया और कहा कि उनको शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद प्रतियोगिताओं में भी बढ़-चढक़र भाग लेना चाहिए। लड़कियों के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में कृषि महाविद्यालय हिसार की टीम ने कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग की टीम को हरा कर जीत हासिल की। आविशी व मानसी ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। कृषि महाविद्यालय और सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय के बीच फाइनल मैच का मुकाबला होगा। इसी प्रकार लडक़ों के सेमीफाइनल मुकाबलों में जबरदस्त रोमांच देखने को मिला। कृषि महाविद्यालय, हिसार की टीम ने मत्स्य विज्ञान महाविद्यालय की टीम को रोमांचक मैच में 25-20 तथा 25-23 से हरा दिया। दोनों टीमों के बीच एक-एक अंक के लिए जबरदस्त संघर्ष हुआ। कृषि महाविद्यालय के रक्षित महला व दीपांशु जांगड़ा तथा मत्स्य विज्ञान महाविद्यालय के ऋषि यादव व सुनील ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। इससे पहले मौलिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय ने कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग को हरा कर फाइनल में प्रवेश किया। मौलिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय के खिलाड़ी साहिल ने उम्दा खेल का प्रदर्शन किया। मैच के दौरान सेवानिवृत्त जिला खेल अधिकारी कृष्ण बेनीवाल, सोनू व विकास ने मैच में रेफरी की भूमिका निभाई। सह-छात्र कल्याण निदेशक (खेल) डॉ. बलजीत गिरधर व डॉ. सुशील लेघा, स्पोर्टस कोर्डिनेटर डॉ. पवन पूनिया, संजीव सिरोही तथा स्पोर्ट्स फैकल्टी से रणधीर ढाका, दलजीत सिंह वॉलीबॉल इंचार्ज इंदु चौधरी भी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top