Haryana

हिसार : जीवन को आसान बनाती आध्यात्मिकता : प्रो. गिरीश

कार्यक्रम को संबोधित करते प्रो. ईवी गिरीश।

हिसार, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय के हिसार केंद्र की ओर से बालसमंद रोड स्थित ‘पीस पैलेस’ में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें मुंबई से पहुंचे प्रो. गिरीश ने आए हुए श्रद्धालुओं को प्रवचन दिए।

‘पीस पैलेस’ में रविवार को आयोजित इस कार्यक्रम में प्रो. गिरीश ने कहा कि प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय कोई धार्मिक विश्वविद्यालय नहीं है। उन्होंने बताया कि आध्यात्मिकता का अर्थ अंदर और बाहर दोनों तरफ से आसान होना है। सुख सुविधाएं हमें बाहर से आसान बनाती हैं परंतु अंदर से हमें भय, दुख, अशांति न सताए यह सब आंतरिक रूप से आसान होता है। आध्यात्मिकता सत्यता के आधार पर चलकर जीवन जीना सिखाती है। यदि हम सत्य को जीवन में स्वीकारना सीख लें तो जीवन आसान और अच्छा हो जाएगा। अच्छा इंसान बनना माना किसी गलत को अच्छा बनाना है पहले स्वयं अच्छे बनें फिर दूसरों की गलती सुधारें।

इस अवसर पर पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी ओपी आर्य, पूर्व सहायक रजिस्ट्रार एचएयू ओपी ललित, राजकुमार गांधी सीए, एडवोकेट दिलीप जाखड़, डॉ. आरके मलिक, डॉ. सोमप्रकाश, मुलक राज सांघा, मिल्क राज पीएनबी, राजकपूर नरवाल सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top