Haryana

हिसार : तेज रफ्तार कार पुल से नीचे गिरी, दो युवक घायल

जिंदल पुल पर हुए हादसे में क्षतिग्रस्त कार।
जिंदल पुल पर हुए हादसे में क्षतिग्रस्त कार।

घायलों का चल रहा इलाज, जांच में जुटी पुलिस

हिसार, 12 दिसंबर (Udaipur Kiran) । यहां के जिंदल पुल पर हुए हादसे में दो युवक गंभीर

रूप से घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब एक तेज रफ्तार कार करीब साढ़े छह मीटर की

ऊंचाई से नीचे गिर गई। कार की रफ्तार इतनी तेज बताई जा रही है कि पुल के ऊपर से नीचे

उतरते समय वह बिजली के खंभों से टकरा गई जिससे आसपास के इलाके की बिजली गुल हो गई।

बताया जा रहा है कि गुरुवार तड़के चार बजे यह घटना हुई। हादसे में घायल हुए

युवकों को राहगीरों ने इलाज के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। बताया

जा रहा है कि कार के एयर बैग खुलने से दोनों युवकों की जान बच गई लेकिन इतनी ऊंचाई

से गिरने के बाद उनके हाथ-पैर फ्रैक्चर हो गए। घटनास्थल के आसपास रहने वाले लोगों ने

बताया कि सुबह करीब चार बजे एक तेज रफ्तार कार शहर से दिल्ली की ओर जा रही थी। जिंदल

ओवरब्रिज पर चढ़ते समय अचानक कार का संतुलन बिगड़ गया और वह ओवरब्रिज की दीवार से टकराने

के बाद नीचे बिजली के खंभों से जा टकराई।

पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि कार मालिक चरखी दादरी का रहने वाला

प्रताप सिंह सहरावत है। उसका बेटा पेपर देने के लिए कार दादरी से बठिंडा के लिए ले

गया था मगर इन दो युवकों के हाथ गाड़ी कैसे लगी पुलिस जांच कर रही है। पुलिस कार चालक

के बेटे से संपर्क कर रही है मगर वह फोन नहीं उठा रहा। एएसआई सराजुद्दीन खान का कहना

है कि दोनों युवकों की हालत खतरे से बाहर है। मामले की जांच जारी है।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top