Haryana

हिसार : तेज रफ्तार बस ने मारी श्रद्धालुओं की पिकअप को टक्कर, चार की मौत

बस पिकअप की टक्कर में घायल बच्चे का उपचार करवाने पहुंचे परिजन।
नागरिक अस्पताल में विलाप करती मृतक के परिवार की महिलाएं।
नागरिक अस्पताल में घायलों के परिजनों से पूछताछ करती मुंढाल पुलिस

हादसे में दो दर्जन से अधिक घायल, जांच में जुटी पुलिस

हिसार, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित मुंढाल स्थित फ्लाइओवर पर श्रद्धालुओं से भरी पिकअप गाड़ी को पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार प्राइवेट बस चालक ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने के पिकअप गाड़ी सड़क किनारे पलट गई तथा पिकअप में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 16 लोग घायल हो गए।

हादसे के बाद पिकअप गाड़ी व बस में बैठे श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई।

हादसे के बाद आसपास के लोगों ने सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस की पांच गाड़ियां और चार एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को हांसी महम तथा भिवानी के नागरिक अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने चार श्रद्धालुओं को मृत घोषित कर दिया। राजस्थान के जिला धौलपुर निवासी घायल नीरज ने बताया कि वह शनिवार को धौलपुर गांव बसई से करीब 20 लोग पिकअप गाड़ी में सवार होकर गोगामेड़ी धाम में दर्शन करने के लिए चले थे।

रविवार तड़के करीब 5 बजे जैसे ही उनकी गाड़ी मुंढाल गांव के फ्लाइओवर पर पहुंची तो पीछे से आ रही एक प्राइवेट बस ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी जिससे उनकी गाड़ी सड़क पर पलट गई और गाड़ी में सवार सभी लोग घायल हो गए।

सूचना मिलने पर पुलिस व एंबुलेंस ने मौके पर पहुंच घायलों को हांसी, महम, हिसार व भिवानी ले जाया गया। उन्होंने बताया हादसे में घायल बसई निवासी 16 वर्षीय काजल, भिवानी में उत्तर प्रदेश के आगरा निवासी 50 वर्षीय गुड्डी और हिसार में 28 वर्षीय रामसिंह व 38 वर्षीय राजेंद्र को मृत घोषित कर दिया। रामसिंह व राजेंद्र दोनों भाई है।

फिलहाल मुंढाल चौकी पुलिस ने राजस्थान के गांव बसई-धौलपर निवासी नीरज के बयान पर अज्ञात बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर शर्मा

Most Popular

To Top