Haryana

हिसार : महिला के गले से चेन झपटमार को काबू करने वाले होमगार्ड जवान काे एसपी ने किया सम्मानित 

होमगार्ड जवान राजेश को सम्मानित करते पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन।

पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने थपथपाई पीठ, प्रशंसा पत्र सहित नकद ईनाम देकर किया सम्मानित

हिसार, 18 नवंबर (Udaipur Kiran) । कुछ दिन पहले पारिजात चौेक के पास महिला के गले से चैन छीनकर भाग रहे युवक को पकड़ने वाले होमगार्ड जवान राजेश को पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने सम्मानित किया है। पुलिस अधीक्षक ने होमगार्ड जवान को नकद इनाम व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया और उसी पीठ थपथपाई।

पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने सोमवार को उसे सम्मानित करते हुए कहा कि होमगार्ड के जवान हमारे प्रतिनिधि के तौर पर पुलिस थानों, चौकियों और ट्रैफिक पुलिस में चोक चोराहों पर पुलिस के जवानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर ड्यूटी करते है। त्योहारी समय हो या वीआईपी का आगमन, शहर में यातायात का अत्यधिक दबाव रहता है। ऐसे में ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाने और कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस कर्मचारियों और होमगार्ड के जवानों को बहुत अधिक मेहनत करनी पड़ती है। होमगार्ड के जवान राजेश ने अपनी ड्यूटी लगन, ईमानदारी और बहादुरी से करते हुए चेन झपटमार को काबू किया। अपना दायित्व ईमानदारी से निभाने के लिए होमगार्ड जवान राजेश बधाई का पात्र है और अन्य जवानों के लिए प्रेरणा स्त्रोत है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गत 14 नवंबर को देर शाम मोटरसाइकिल सवार दो युवक महिला के गले से सोने की चेन झपट कर भाग गए थे। महिला के शोर मचाने पर, पारिजात चौक पर तैनात होमगार्ड राजेश ने आरोपियों का बीकानेर चौक तक पीछा किया और एक आरोपी को पकड़ लिया। आरोपी को पकड़ने वाले होमगार्ड के जवान राजेश को पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने सजगता, ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा के साथ ड्यूटी करने पर पीठ थपथपा प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया है।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top