Haryana

हिसार :  भीख नहीं किताब दो संस्था के छात्रावास की पहली मंजिल बनवाएंगे समाजसेवी विजय कौशिक

भीख नहीं किताब दो संस्था की मासिक बैठक में उपस्थित सदस्य।

हिसार, 9 जनवरी (Udaipur Kiran) । भीख नहीं किताब दो संस्था की मासिक बैठक संस्था के संरक्षक व समाजसेवी विजय कौशिक की अध्यक्षता में हुई। बैठक में अन्य सदस्यों के अलावा संस्था छात्रावास के मुख्य संरक्षक अधिवक्ता लाल बहादुर खोवाल मुख्य रूप से उपस्थित रहे। बैठक में छात्रावास संचालन, छात्रावास में रहने वाले सभी 53 बच्चों का प्राइवेट स्कूल में दाखिला करवाने और छात्रावास भवन की पहली मंजिल का कार्य शुरू करवाने को लेकर चर्चा हुई।

गुरुवार को हुई बैठक में कार्यकारिणी ने निर्णय लिया गया कि सभी बच्चों का दाखिला तलवंडी राणा के नजदीक किसी प्राइवेट स्कूल में करवाया जाएगा और छात्रावास संचालन के लिए सभी सदस्यों द्वारा कुछ नए सदस्य बनाय जाएंगे। छात्रावास भवन की पहली मंजिल का निर्माण कार्य उद्योगपति एवं समाजसेवी विजय कौशिक द्वारा अप्रैल माह में शुरू करवाने का जिम्मा लिया गया। संस्था अध्यक्ष अनु चिनिया ने बताया कि इससे पूर्व समाजसेवी विजय कौशिक द्वारा स्वाभिमान अध्ययन केंद्र एवं छात्रावास के भोजनालय बनवाने तथा लेंटर के लिए पांच लाख रुपए का योगदान दिया था। उन्होंने दो बच्चों को शिक्षा दिलाने के लिए गोद भी लिया हुआ है। संस्था कार्यकारिणी द्वारा संस्था की आगामी गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा की गई और कुछ नई गतिविधियां शुरू करने का निर्णय लिया गया। बैठक में मुख्य रूप से संस्था अध्यक्ष अनु चिनिया, शैलेश वर्मा, एचके शर्मा, गरिमा बंसल, सचिन गुप्ता, विजय गावड़िया, विजय अग्रवाल, हरिशंकर, रोहतास भयान, अर्चना ठकराल, स्वामी चंद्रदेव, जितेन्द्र जैन आदि उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top