हिसार, 12 जनवरी (Udaipur Kiran) । रांची में हाल ही में आयोजित 68वें नेशनल स्कूल गेम 2024-25 में सुभाष चंद्रा फाउंडेशन की खिलाड़ी सिया बिश्नोई ने 3000 मीटर वॉक रेस में स्वर्ण पदक हासिल किया है। सुभाष चंद्रा फाउंडेशन के खेल इंचार्ज सूबे सिंह बेनीवाल ने रविवार को बताया कि सिया बिश्नोई ने खेल की शुरुवात सुभाष चंद्रा फाउंडेशन एथलेटिक्स सेंटर किशनगढ़ से एथलेटिक्स कोच लोकेश वर्मा की देखरेख में की। सिया बिश्रोई के पिता सुशील बिश्नोई उसकी डाइट का विशेष ध्यान रखते है। अभी वह अपना प्रशिक्षण रोहतक में ले रही है। अभी सुभाष चंद्रा फाउंडेशन एथलेटिक्स सेंटर किशनगढ़ में 100 बच्चे लोकेश वर्मा की देखरेख में प्रशिक्षण ले रहे है। आदमपुर पहुंचने पर खिलाड़ी का डीपी बिश्नोई, राजेंद्र बेनीवाल, रमेश प्रजापति, सोमराज, सुरजीत व अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने फूल मालाओं से स्वागत किया और खिलाड़ी के उज्जवल भविष्य की कामना की।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर