Haryana

हिसार : भारतीय नागरिकों को सम्मानजनक तरीके से भारत में वापिस लाने का काम करें केन्द्र सरकार : बजरंग गर्ग

हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग

हिसार, 7 फरवरी (Udaipur Kiran) । अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव

व हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा है कि अमेरिका द्वारा 104 अवैध भारतीयों प्रवासियों के हाथों में हथकड़ियां व पैरों में बेड़ियां

लगाकर भारत भेजना निंदनीय है। यह भारतीयों का अपमान है जबकि देश के प्रधानमंत्री

नरेंद्र मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बार-बार अपना मित्र बताते हैं। यह कैसी मित्रता है जो भारत को नीचा दिखाने का काम किया जा रहा है।

बजरंग गर्ग ने शुक्रवार को कहा कि अमेरिका ने भारतीयों को वापिस देश भेजना

ही था तो पहले की तरह भी बिना हथकड़ी भी भेजा जा सकता था। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र

मोदी व केंद्रीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर से अपील की है कि वह अमेरिका से भारतीय नागरिकों

को सम्मानजनक तरीके से भारत देश में वापिस लाने का काम करें ताकि विश्व में भारत देश

का सम्मान बना रहे।

उन्होंने कहा कि करोड़ों लोग अवैध रूप से भारत में

रह रहे है। भारत ने तो कभी भी विदेशी लोगों के साथ अपमानजनक व्यवहार नहीं किया। बजरंग गर्ग ने कहा कि देश व प्रदेश में युवाओं को रोजगार न मिलने के कारण

वह विदेशों में काम करने गए थे। अगर केंद्र व हरियाणा सरकार युवाओं को रोजगार दे देती

है तो कोई भी भारतीय अमेरिका में अवैध रूप से अमेरिका नहीं जाता। अवैध रूप से अमेरिका

जाने वाले कई भारतीयों की रास्ते में मौत होना भी बहुत दुख दाई है।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top